राजीविका और ईईएसअल में एमओयू: ग्रामीण महिलाओं के लिए नवीकरणीय ऊर्जा से नए आजीविका अवसर

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 22 Aug, 2025 06:57 PM

rajevika eesl mou renewable energy women livelihood

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसअल) के बीच आज एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू जयपुर स्थित आरजीवीपी मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ।

जयपुर, 22 अगस्त। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसअल) के बीच आज एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू जयपुर स्थित आरजीवीपी मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ।

इस साझेदारी का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों और ऊर्जा-कुशल तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए आय और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।

इस पहल के अंतर्गत—

राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा गिरि ने कहा—
"यह साझेदारी ग्रामीण आजीविका को नवीकरणीय ऊर्जा से जोड़ने का मील का पत्थर है। इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और राज्य के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा।"

ईईएसअल के राजस्थान राज्य प्रमुख श्री अमन मेहरड़ा ने कहा—
"हम राजीविका के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर नवीन ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि ग्रामीण महिलाएँ स्वच्छ और कुशल ऊर्जा की अग्रदूत बन सकें।"

यह पहल कौशल, आजीविका और ऊर्जा दक्षता को जोड़ते हुए एक समावेशी, टिकाऊ और आत्मनिर्भर ग्रामीण पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!