जोधपुर-अहमदाबाद के बीच चलेगी राजस्थान की दूसरी वंदे भारत

Edited By Afjal Khan, Updated: 01 Jul, 2023 02:09 PM

rajasthan s second vande bharat will run between jodhpur ahmedabad

तीन महीने बाद राजस्थान को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा।

तीन महीने बाद राजस्थान को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा। जोधपुर से साबरमती के बीच 5 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। साथ ही इसके संचालन से पहले रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इस ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, तीन महीने पहले अजमेर से दिल्ली के लिए चली वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग के दौरान दूसरे एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेनों का शेड्यूल क्रॉस हो रहा था। ऐसे में वंदे भारत के यात्री भार पर भी इसका असर देखने को मिला। इसी से सबक लेते हुए रेलवे ने इस बार जोधपुर से गुजरात के बीच चलने वाली वंदे भारत का शेड्यूल जारी करने से पहले कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। 4 जुलाई तक जोधपुर के भगत की कोठी से साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा। इसके बाद 7 जुलाई से वंदे भारत का जोधपुर से साबरमती के बीच संचालन किया जाएगा। इसके लिए मदार कोचिंग डिपो पर जोधपुर के रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को इसका उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि ये उद्घाटन वर्चुअली होगा या पीएम मोदी जोधपुर आएंगे। स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए तैयारी पूरी कर दी है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर ने डिवीजनल रेलवे मैनेजर जोधपुर को लेटर जारी किया है, जिसमें 7 तारीख को वंदे भारत के उद्घाटन का जिक्र है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!