Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Nov, 2024 04:14 PM
अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर पिछले 18 दिन से परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं । इसी के चलते शनिवार को कुड़ी बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया । परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई की जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त...
जोधपुर, 16 नवंबर 2024 । अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर पिछले 18 दिन से परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं । इसी के चलते शनिवार को कुड़ी बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया । परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की सीबीआई की जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले । वहीं इस मामले को लेकर अनिता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और सुनीता का एक ऑडियो सामने आया था । उस ऑडियो को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि ऑडियो फर्जी कैसे हो सकता है, उस ऑडियो में सुनीता यह कहती हुई नजर आई, कि हो सकता है अनीता को गायब करने में तैयब अंसारी का हाथ हो सकता है । इस तरह का तकरीबन 18 मिनट का एक ऑडियो वायरल हुआ था । जिसकी पुलिस जांच कर रही है । इसी ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा कि सुनीता ने मुझे 10:50 बजे फोन किया था और वह ऑडियो पूर्णतया सत्य है ।
मनमोहन चौधरी का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले के तथ्यों को छुपा रही है । साथ ही उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन पूरे दबाव में कार्य कर रही है । मनमोहन चौधरी ने कहा कि हमने FIR में तैयब अंसारी की नामजद रिपोर्ट लिखवाई और उसके बावजूद भी पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही है । साथ ही मनमोहन चौधरी ने आरोप लगाया कि अब तो मुझे सत्य हो गया है कि तैयब अंसारी का ही मेरी पत्नी को मारने का हाथ है । वहीं पुलिस की ओर से अब तक दिए बयान में यह कहा गया कि गुलामुद्दीन ने सिर्फ और सिर्फ लूट के इरादे से अनिता चौधरी की हत्या की थी ।
वहीं मनमोहन चौधरी का कहना है कि पुलिस की जांच पर हमें विश्वास नहीं है और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के न्याय पर हमें विश्वास नहीं है, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस झूठी कहानी बना रही है । वहीं अनिता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी ने साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने भी दोहराया कि सीबीआई से इस पूरे मामले की जांच करवाई जानी चाहिए ।
साथ ही राहुल चौधरी ने कहा कि अगर ऑडियो झूठ है तो उसे फोरेंसिक जांच करवा लेनी चाहिए । पुलिस की ओर से करवाए गए पोस्टमार्टम को स्वीकार नहीं करने की बात अनिता चोधरी के पुत्र कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम दोबारा से पोस्टमार्टम करने की मांग रख रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार हम पर दबाव बना रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही है, लेकिन मैं एक बात कह देना चाहता हूं कि अगर पुलिस इसी तरह दबाव बनाती रही और मेरी मां का अंतिम संस्कार कर दिया गया तो मैं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर अपने आत्मदाह कर लूंगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।
राहुल चौधरी ने चेतावनी दी है कि 'पुलिस इसे चेतावनी समझे, अगर मेरी मां का अंतिम संस्कार किसी और तरीके से करवाया गया तो मैं स्वयं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करूंगा ।'