अशोक गहलोत के सत्ता से बाहर होने की भाजपा नेता सतीश पूनिया ने गिनाई ये वजह !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Nov, 2024 03:50 PM

satish poonia gave this reason for ashok gehlot being out of power

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया अल्प प्रवास के लिए जोधपुर आए । जहां जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की । उन्होंने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने भाजपा के खिलाफ बहुत कुछ बोला है । और यही वजह है कि वह सत्ता से बाहर हो...

 

जोधपुर, 16 नवंबर 2024 । भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया अल्प प्रवास के लिए जोधपुर आए । जहां जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की । उन्होंने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने भाजपा के खिलाफ बहुत कुछ बोला है । और यही वजह है कि वह सत्ता से बाहर हो गए, उन्हें अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए । उनके शासनकाल में जो हमें विरासत में मिला है और इसीलिए राजस्थान में पिछले 5 साल में जो हालात बने हैं, उसको दुरुस्त करने का काम हमारी सरकार कर रही है । 

लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं- पूनिया 

साथ ही देवली उनियारा में हुए थप्पड़कांड पर बोले सतीश पूनिया, उन्होंने कहा कि जहां तक राजस्थान में थप्पड़ कांड का सवाल है इस कांड की प्रशंसा कोई नहीं करेगा । क्योंकि लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है । समाज में गरिमा और मर्यादा बनी रहे वहीं उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी डेमोक्रेसी का पार्ट है और जब वह मिलाकर चलती है तो उसका निश्चित लाभ जनता को मिलता है । इसलिए दोनों के संबंध ठीक होने चाहिए इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और सभी राजनीतिक दलों को लेकर एक होना चाहिए । 

अबकी बार बीजेपी अधिकांश सीटें जीतेगी- पूनिया 

वहीं उन्होंने उपचुनाव के सवाल पर कहा कि भाजपा के पास सिर्फ एक सलूंबर की सीट थी 2023 में, लेकिन मुझे अब लगता है कि पार्टी और संगठन ने जिस तरीके से कार्य किया है, उससे मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अधिकांश सीटें जीतेगी ।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!