बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Nov, 2024 08:48 PM

main accused ghulamuddin arrested in anita chaudhary murder case

हुचर्चित अनिता चौधरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन तीन दिन बाद भी अभी तक कई सवालों के जवाब ना तो पुलिस के पास है ना ही मीडिया को बताए है। अनिता की हत्या की बात करें तो वैसे तो 27 अक्टूबर को ही करने की बात सामने...

 

जोधपुर, 11 नवंबर 2024 । बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन तीन दिन बाद भी अभी तक कई सवालों के जवाब ना तो पुलिस के पास है ना ही मीडिया को बताए है। अनिता की हत्या की बात करें तो वैसे तो 27 अक्टूबर को ही करने की बात सामने आई है। ऐसे में शव 14 दिन पुराना हो चुका है और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 30 अक्टूबर को शव मिला तो भी 13 दिन हो चुके है, लेकिन अभी तक पुलिस व प्रशासन परिवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं कर पाया है। परिवार ने आज अपना धरना स्थल भी बदल दिया है भगत की कोठी वीर तेजा मंदिर से कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना शिफ्ट कर दिया गया है। 

सवाल यह है कि क्या वजह है कि पुलिस अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं कर पाई ? परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे ना केवल गुलामुद्दीन बल्कि कई ओर लोगो का भी हाथ हो सकता है ? परिवार ने तो यहा तक आरोप लगाया है कि व्यापारी तैयब अंसारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी उसको केवल हिरासत में ही रखा गया और गिरफ्तार नहीं किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार अनिता घटना के दिन सरदारपुरा से टैक्सी में सवार होकर खुद ही गंगाणा गुलामुद्दीन ने मिलने पहुंची थी ।  इस दौरान बात सामने आई की गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को उसने अपनी बहन के घर भेज दिया था । ऐसे में क्या वजह थी कि दोनों अकेल में मिलने वाले थे । जब अनिता सहमति से गुलामुद्दीन से मिलने पहुंची थी तो ऐसी क्या वजह रही कि गुलामुद्दीन ने अनिता की हत्या कर दी ।

पुलिस के अनुसार सहआरोपी अबिदा के बयान के अनुसार उसे बेहोशी की दवा पिलाई गई क्या मौत बेहोशी की ओवरडोज से हुई या गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या की । गुलामुद्दीन ने शव को ना केवल छह टुकड़ों में काटा है, बल्कि अनिता के सिर पर भी एक गहरी चोट का निशान है । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसके सिर पर किसी हथियार से तेज वार किया गया। ऐसे में बेहोशी की ओवरडोज से मौत होने पर संदेह होता है।

अनिता के पति मनमोहन चौधरी की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार अनिता अच्छी कद काठी की थी ऐसे में एक व्यक्ति उसकी हत्या कर दे यह संभव नही तो क्या ऐसे में गुलामुद्दीन के अलावा भी कोई शामिल था । इसकी पुष्टि गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी नही हुई है।

अनिता की गुमशुदगी और शव मिलने के बीच अनिता के पति मनमोहन और अनिता के यहा काम करने वाली सुनिता के बीच वार्ता का एक ऑडियो भी वायरल होता है । जिसमें प्रोपर्टी व्यापारी तैयब अंसारी का नाम लिया जाता है । उस ऑडियो के अनुसार इसमें कई लोगो की भूमिका हो सकती है लेकिन अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को ही माना है।

पोस्टमार्टम एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है
अनिता हत्या कांड में पोस्टमार्टम को लेकर आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा है, जिसमें परिवार की ओर से कहा जा रहा है शव मिलने के अगले दिन ही हमने पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर कर दिए लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम नही करवा रही है । जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनो ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी है, तो ऐसे में क्या पुलिस जानबुझकर पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है या फिर परिजन पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस को भ्रमित करने का काम कर रहे है।

समय को लेकर नहीं सुलझी गुत्थी 
अनिता की हत्या के समय को लेकर अभी तक गुत्थी नहीं सुलझ पाई है 27 तारीख से लेकर 30 तारीख के बीच कब हत्या हुई है उसकी गुत्थी नहीं सुलझी है। सीसीटीवी फुटेज में जिन कपड़ों में अनिता मिलने गई उन कपड़ों में शव नहीं मिला है अब कपड़े कब कहां और कैसे बदले, इसका जवाब भी नहीं मिल पाया है ?

अनिता के मोबाइल में ऐसे क्या राज थे
अनिता का मोबाइल कहां है ऐसे क्या राज थे मोबाइल में जिसकी वजह से 12 दिन बाद भी इसकी जानकारी नही मिल पाई ?

गुलामुद्दीन जो पुलिस की कहानी का मुख्य किरदार है और उसको ही हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने कल उसको पेश कर सात दिन का रिमांड भी लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस गुलामुद्दीन से कोई राज नहीं खुलवा पाई है। पुलिस के अनुसार गुलामुद्दीन ने लूट के इरादे से ही हत्या की बात स्वीकार की है। जो कि पहले से ही गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा बता चुकी है। अब सवाल है कि पुलिस पहले दिन के बयान कर ही कायम है तो क्या यही वजह थी हत्या की। यदि हत्या की यही वजह थी तो फिर शव के छह टुकड़े करने की क्या वजह थी। लूट के लिए घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और ओवर डोज की वजह से अनिता की मौत हो गई थी ऐसे में शव के टुकडे करने की बात समझ से परे है।

गुलामुद्दीन को पुलिस जहर खुरानी की आदतन अपराधी बता रही है इसके लिए दो तीन कहानियां भी सामने आई । जिसमें पहले भी मोहल्ले में जहर खुरानी से महिला को लूटने का मामला हो या फिर विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला। मोहल्ले में भी ऐसी बात सामने आई है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह तो गुलामुद्दीन ही बता सकता है लेकिन पुलिस का कहना है गुलामुद्दीन बार बार गुमराह कर रहा है। कभी कहता है लूट के इरादे से हत्या की तो कभी कह रहा है कि अच्छा पैसा मिलेगा। अब यदि पैसा मिलेगा तो कौन देने वाला था गुलामु्द्दीन को पैसा। इधर परिवार भी कह रहा है कि अनिता ने कहा था कि पैसा आने वाला है तो कहा से आने वाला था पैसा। मृतका और मारने वाले दोनो ने ही पैसा की बात की है तो पैसा कैसे आ सकता है कौन देने वाला था इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नही किया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!