Edited By PTI News Agency, Updated: 27 May, 2023 11:49 AM

जयपुर, 26 मई (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, 26 मई (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से यहां पहुंचे एयरअरबिया के एक विमान से उतरे एक यात्री को अधिकारियों ने रोक लिया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से 70.69 लाख रुपये के अनुमानित मूल्य के साथ कुल 1,144 ग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि सोने को उसने अपने जूतों और कपड़ों में छिपा रखा था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।