Edited By PTI News Agency, Updated: 27 Feb, 2023 02:50 PM

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है। स्थानीय मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है। स्थानीय मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी एवं एक मार्च को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं राज्य के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में एक मार्च को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की सम्भावना है।
इस बीच राज्य में गर्मी लगातार जोर पकड़ रही है और बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तथा चुरू में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से उपर बना हुआ है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।