Edited By PTI News Agency, Updated: 20 Feb, 2023 10:04 AM

जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) जयपुर में ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक युवक फुट ओवरब्रिज पर लटका पाया गया।
जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) जयपुर में ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक युवक फुट ओवरब्रिज पर लटका पाया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थानाधिकारी सम्पत राज ने बताया कि मृतक की पहचान झोटवाड़ा निवासी मनोज बंसल (40) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि बंसल के भाई के सूरत से यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।