आरक्षण में कोटा देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, शहर में निकाली रैली, पुलिस जाब्ता रहा तैनात

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Aug, 2024 06:36 PM

protest against the supreme court s decision to give quota in reservation

सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण में कोटा देने के निर्णय के विरोध में सिरोही शहर समेत जिलेभर में दलित संगठनों की ओर से रैलियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बंद का असर सिरोही जिले में भी देखने को मिला। ऐसे में सुबह से ही बाजार...

सिरोही, 21 अगस्त 2024 । सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण में कोटा देने के निर्णय के विरोध में सिरोही शहर समेत जिलेभर में दलित संगठनों की ओर से रैलियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बंद का असर सिरोही जिले में भी देखने को मिला। ऐसे में सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए। जय भीम के नारों के साथ दलित वर्ग के हजारों लोग डीजे लेकर शहर भर में घूमे। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं। 

PunjabKesari

रैली से पूर्व निर्धारित रूट, पार्किग व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्जन तय किया गया था। रैली अंबेडकर सर्कल से रवाना होकर बस स्टैंड, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर सम्पन्न  हुई। बाद में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को रैली प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रैली संपन्न हुई ।  

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!