Edited By Kailash Singh, Updated: 21 Nov, 2024 01:07 PM
सिरोही। राजस्थान के उदयपुर-पालनपुर (NH-27) राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी के पास सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध रूप से अफीम दूध परिवहन करने पर कार्रवाई करते हुए तीन किलो 450...
सिरोही। राजस्थान के उदयपुर-पालनपुर (NH-27) राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी के पास सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध रूप से अफीम दूध परिवहन करने पर कार्रवाई करते हुए तीन किलो 450 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी धर दबोचा है।
अवैध माफियाओ और तस्करों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर सिरोही पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है। जिसके तहत मोरस पुलिस चौकी के सामने उदयपुर की तरफ से आ रही है कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर पुलिस की घेराबंदी तोड़ भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने चारों ओर से घेरा डाल कर तस्करों को धरदबोचा। पुलिस को तलाशी में कार से अलग-अलग बैगों में छुपाकर रखा हुआ करीब तीन किलो 450 ग्राम अफीम का दूध मिला।
पुलिस ने अफीम दूध को जब्त करके आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार सवार नीमच मध्य प्रदेश निवासी अखिलेश और राजस्थान के बाड़मेर निवासी मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पिण्डवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश से अफीम लेकर आ रहें थे, जिन्हे सिरोही सीमा के अन्तर्गत मोरस पुलिस चौकी पर कार रुकवा कर तलाश लेने पर उनके कब्जे से अफीम का दूध बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रहीं उसके बाद कई ओर खुलासे होंगे।