Edited By Sourabh Dubey, Updated: 27 Nov, 2025 06:28 PM

यूके, यूरोप, अमेरिका और मध्यपूर्व में सफल अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के बाद अब मशहूर इंटरनेशनल बिजनेस लीडर और मोटिवेशनल स्टोरीटेलर प्रेमल आर. पटेल अपनी बहुप्रतीक्षित किताब ‘YANGA Unplugged’ भारत में रिलीज करने जा रहे हैं।
इंडिया: यूके, यूरोप, अमेरिका और मध्यपूर्व में सफल अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के बाद अब मशहूर इंटरनेशनल बिजनेस लीडर और मोटिवेशनल स्टोरीटेलर प्रेमल आर. पटेल अपनी बहुप्रतीक्षित किताब ‘YANGA Unplugged’ भारत में रिलीज करने जा रहे हैं।
यह किताब आत्म-नेतृत्व, पहचान (Identity) और जीवन की चुनौतियों से उबरने की कला पर आधारित एक गहरी और प्रेरक यात्रा पेश करती है।
‘YANGA Unplugged’ का मूल संदेश है— "अपने भीतर की शक्ति को पहचानो, जीवन से जुड़े अवरोधों से बाहर निकलो और अपनी कहानी खुद लिखो।"
प्रेमल पटेल अपने जीवन के अनुभवों—बचपन में पिता को खोने से लेकर दुनिया के तीन महाद्वीपों में अपने करियर निर्माण—तक की सीखों को बेहद सरल और प्रभावशाली भाषा में साझा करते हैं। उन्होंने जीवन में आए मेंटर्स और पिता समान व्यक्तित्वों से मिली प्रेरणा को भी इस किताब में शामिल किया है।
प्रेमल पटेल कहते हैं—
"यह किताब सिर्फ मेरी कहानी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए संदेश है जो अपने जीवन में अटके हुए महसूस करते हैं। कभी-कभी बस ज़रूरत होती है कि आप अपने भीतर झांकें और उन चीजों से अनप्लग हो जाएं जो आपको रोक रही हैं।"
भारत के संदर्भ में यह किताब परिवार, समुदाय, मूल्यों और अपनी जड़ों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ने जैसी थीम को बखूबी जोड़ती है। यही कारण है कि यह उद्यमियों, युवाओं, प्रोफेशनल्स और जीवन में रास्ता खोज रहे लोगों के लिए बेहद उपयोगी और प्रेरक मानी जा रही है।
किताब जल्द ही प्रिंट और डिजिटल, दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। भारतीय पाठक इसे Amazon India, Kindle, और Apple Books सहित प्रमुख ई-बुक प्लेटफॉर्म पर पढ़ सकेंगे।