प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला: मौताणा विवाद में हिंसा, 6 महिलाएँ गिरफ्तार

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 22 Aug, 2025 06:52 PM

pratapgarh police attack motana dispute six women arrested

प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में मौताणा विवाद के चलते पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई...

जयपुर, 22 अगस्त। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में मौताणा विवाद के चलते पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में की गई।

जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में गौतम पुत्र जीवा मीणा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 21 अगस्त को मृतक के परिजन और रिश्तेदारों ने मौताणा की मांग को लेकर मांगीलाल पुत्र जीवा मीणा और राहुल पुत्र पुरण मीणा के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट का प्रयास भी किया गया।

सूचना पर हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचा। लेकिन वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ियों से लैस होकर पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं और सरकारी जीप को भी नुकसान पहुँचा।

पुलिस ने इस मामले में जिन 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार है—

  • पेपाबाई मीणा पत्नी अम्बा लाल (43), निवासी चाचाखेड़ी थाना अरनोद

  • कुशीबाई मीणा पत्नी मेधा (40), निवासी कनाडा थाना अरनोद

  • मोहनीबाई मीणा पत्नी लक्ष्मण (41), निवासी डोडियारखेड़ी थाना प्रतापगढ़

  • पूजा मीणा पत्नी (25), निवासी डोरना भालोट नई आबादी मंदसौर

  • निर्मला मीणा पत्नी गौतम (32), निवासी दिवाला थाना कोटड़ी

  • धापुड़ीबाई पत्नी जीवा (55), निवासी दिवाला थाना कोटड़ी

इन पर भारतीय न्याय संहिता 2023 और पीडीपीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस प्रकरण को सुलझाने के लिए कोटड़ी, अरनोद, सालमगढ़, प्रतापगढ़, हथुनिया और रठांजना थानों के पुलिस जाप्ते की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!