RSS का बड़ा आयोजन, मोहन भागवत 16 मई को आएंगे जयपुर, 4 हजार स्वयंसेवक लेंगे प्रशिक्षण में भाग

Edited By Raunak Pareek, Updated: 16 May, 2025 08:36 PM

a big event of rss mohan bhagwat will come to jaipur on 16 may

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 17 मई को जयपुर पहुंचेंगे। अगले दिन वह एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन से राजस्थान के 12 स्थानों पर संघ के प्रशिक्षण वर्ग शुरू होंगे, जिनमें 4000 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे। इन...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से राजस्थान में इस बार 17 मई से बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण वर्गों में 4,000 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत 17 मई को जयपुर पहुंचेंगे और एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे स्वयंसेवकों से अनौपचारिक चर्चा भी करेंगे। भागवत बाद में प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे।

आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक रमेशचंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग राजस्थान के 12 विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। इनमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ स्वयंसेवकों तक, सभी को संघ की विचारधारा, अनुशासन, सेवा भाव, त्याग और साधना का व्यावहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संघ का उद्देश्य और प्रशिक्षण की प्रक्रिया

प्रशिक्षण वर्गों का उद्देश्य स्वयंसेवकों को न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें मानसिक, वैचारिक और सामाजिक रूप से भी तैयार करना है। प्रशिक्षण में सामूहिक जीवन, संयम, अनुशासन, सेवा, तथा समाज के प्रति दायित्व को प्रमुखता से सिखाया जाएगा। इन वर्गों में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और पानी की बचत को व्यवहार का हिस्सा बनाया जाएगा। स्वयंसेवकों को जीवन में सादगी, स्वच्छता और सामाजिक एकता के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी।

नागौर और सवाईमाधोपुर में होंगे विशेष वर्ग

इस बार दो विशेष कार्यकर्ता विकास वर्ग भी आयोजित किए जा रहे हैं। 40 वर्ष तक के स्वयंसेवकों के लिए "कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (सामान्य)" नागौर में होगा, जबकि 40 से 65 वर्ष तक के वरिष्ठ स्वयंसेवकों के लिए "कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (विशेष)" सवाईमाधोपुर में आयोजित किया जाएगा। इन वर्गों में संघ के अखिल भारतीय और क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, जैसे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और अन्य अनुभवी स्वयंसेवक मार्गदर्शन देंगे।

जयपुर में भागवत का प्रवास

मोहन भागवत 17 मई की रात जयपुर आएंगे। वे 18 मई को एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस प्रवास के दौरान वे संघ के स्वयंसेवकों से अनौपचारिक संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान में चल रहे प्रशिक्षण वर्गों में भाग लेंगे। संघ के इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़ी हर गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगातार किए जा रहे कार्यों का ही हिस्सा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!