Edited By Sourabh Dubey, Updated: 19 Aug, 2025 08:12 PM

प्रतापगढ़ पुलिस ने सरकारी राशि के गबन के एक बड़े मामले में सामली पठार ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भूपेश पाटीदार (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने सरपंच की आईडी का दुरुपयोग कर लगभग 70 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन किया।
जयपुर, 19 अगस्त। प्रतापगढ़ पुलिस ने सरकारी राशि के गबन के एक बड़े मामले में सामली पठार ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भूपेश पाटीदार (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने सरपंच की आईडी का दुरुपयोग कर लगभग 70 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब सरपंच दिलीप मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी भूपेश पाटीदार को नियमों के विरुद्ध अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। ई-पंचायत पोर्टल पर भुगतान के लिए सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की एसएसओ आईडी की आवश्यकता होती है। लेकिन विकास अधिकारी ने सरपंच की जगह अपनी आईडी मैप कर दी, जिससे उन्होंने एक ही आईडी से फर्जी फर्मों को भुगतान किया।
इस प्रक्रिया के जरिए भूपेश पाटीदार और विकास अधिकारी पवन तलाईच ने फर्जी फर्मों को भुगतान कर लगभग 70 लाख रुपये का गबन किया। इन फर्मों ने कोई भी सामग्री या सेवा प्रदान नहीं की थी। विकास कार्यों को अधूरा दिखाकर भी भुगतान लिया गया।
शिकायत के आधार पर देवगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी दस्तावेज खंगाले और आरोपी से पूछताछ की। भूपेश पाटीदार ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने सरपंच को बताए बिना दोनों स्टेप्स पर अपनी ही आईडी से फर्मों को पैसे ट्रांसफर किए।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी घीसूलाल, कांस्टेबल जयपाल सिंह और जितेन्द्र शामिल थे।