बाड़मेर मुख्यालय से जोधपुर जोन की सड़क प्रगति की समीक्षा - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Edited By Raunak Pareek, Updated: 17 Aug, 2025 04:35 PM

dycm diya kumari reviews jodhpur zone road projects

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सचिवालय में जोधपुर संभाग-द्वितीय (मुख्यालय – बाड़मेर) की सड़क और भवन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने और बजट घोषणाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जोधपुर संभाग-द्वितीय (मुख्यालय – बाड़मेर) की सड़क और भवन निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों में चल रही सड़क और भवन परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट 2024-25 की घोषणाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा बजट 2025-26 की घोषणाओं की निविदा प्रक्रिया तत्काल पूरी कर कार्य प्रारंभ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि डीएलपी (Defect Liability Period) वाली सड़कों का सघन निरीक्षण कर उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। साथ ही कोर्ट केसों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जोधपुर संभाग-द्वितीय क्षेत्र की एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH), राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (RSRDC), राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी, पेचेबल, नॉन- पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित मुख्यालय और संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!