DGP उत्कल रंजन साहू को सम्मानजनक विदाई, डॉ. मेहरड़ा ने संभाली कमान

Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Jun, 2025 04:04 PM

dgp utkal ranjan sahu farewell raviprakash mehra new dgp

राजस्थान पुलिस के DGP उत्कल रंजन साहू को भव्य समारोह में विदाई दी गई। डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने नए DGP के रूप में कार्यभार संभाला। साहू अब RPSC अध्यक्ष होंगे।

राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू को पुलिस मुख्यालय, जयपुर में एक गरिमामय एवं भावनात्मक समारोह के दौरान विदाई दी गई। पारंपरिक रस्मों के तहत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर विदाई दी। यह परंपरा राजस्थान पुलिस की गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है।

समारोह में उन्हें आरएसी टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। इससे पहले उन्होंने नव नियुक्त DGP डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा।

समारोह में DGP डॉ. मेहरड़ा, डॉ. गोविंद गुप्ता सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, सचिन मित्तल, लता मनोज कुमार, बीएल मीणा, रुपिंदर सिंघ, तेजस्विनी गौतम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नए DGP ने लिया संकल्प

कार्यभार ग्रहण करने के बाद DGP डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

DGP साहू का विदाई संदेश

अपने विदाई भाषण में साहू ने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में उन्होंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व निभाने का प्रयास किया। उन्होंने राज्य सरकार, पुलिस महकमे और आमजन के सहयोग के लिए आभार जताया और पुलिसकर्मियों से सतर्कता, संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की। समारोह के अंत में साहू ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि उत्कल रंजन साहू (RR: 1988 बैच) को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!