महाकुंभ 2025 में शामिल हुए सीएम भजनलाल, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Edited By Ishika Jain, Updated: 19 Jan, 2025 12:37 PM

cm bhajanlal attended maha kumbh 2025 took a holy dip in sangam

तीर्थराज प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का संगम नगरी में आने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल भी प्रयागराज पहुंचे।...

तीर्थराज प्रयागराज में 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का संगम नगरी में आने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल भी प्रयागराज पहुंचे। संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए वह शनिवार को यूपी पहुंचे थे। रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया और बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी संगम घाट पर की मां गंगे की पूजा अर्चना की और भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक किया। साथ ही बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। इससे पहले कल यानी शनिवार (18 जनवरी) की देर रात उन्होंने राजस्थान पैवेलियन का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पंडालों और प्रचार-प्रसार से जुड़ी आकर्षक फोटो और रोचक ऑडियो-विजुअल सामग्री के साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने की शानदार व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई। 

रविवार को संगम तट पर लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महाकुंभ में राजस्थान से आने वाले तीर्थयात्रियों को योगी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने मरुस्थलवासियों के लिए बनाए गए राजस्थान मंडप में रात्रि विश्राम भी किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने और सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए.इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री और वर्तमान में तेलंगाना राज्य के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे। 

40 करोड़ भक्तों के आने की है उम्मीद 

2025 प्रयाग कुंभ मेला, जिसे 2025 महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है, महाकुंभ मेले का चल रहा संस्करण है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जा रहा है. यह विशेष महाकुंभ मेला 12वां कुंभ मेला है. यह मेला चक्रों के पूरा होने का प्रतीक है, जो इसे 144 साल में एक बार होने वाला आयोजन बनाता है. यह कई दिनों तक चलने वाला है और अनुमान है कि इसमें लगभग 400 मिलियन भक्तों के आने की उम्मीद है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!