विश्व पर्यावरण दिवस पर RUIDP की "वॉक फॉर एनवायरनमेंट" रैली, प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ संकल्प

Edited By Raunak Pareek, Updated: 05 Jun, 2025 08:32 PM

walk for environment by ruidp on world environment day 2025

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) ने विश्व पर्यावरण दिवस पर "वॉक फॉर एनवायरनमेंट" का आयोजन किया, जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण को हराने और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया। परियोजना निदेशक श्री पीयूष सामरिया ने रैली को रवाना किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) द्वारा एक जागरूकता रैली "वॉक फॉर एनवायरनमेंट" का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और विशेष रूप से प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना था।

रैली की शुरुआत RUIDP के जेएलएन मार्ग स्थित मुख्यालय से हुई, जिसे परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 150 से अधिक इंजीनियर्स, कंसल्टेंट्स और कर्मचारियों ने भाग लिया। वॉक मार्च जवाहर सर्किल के चारों ओर रेडियल मार्ग से गुजरते हुए पत्रिका गेट पर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पीयूष सामरिया ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत जल आपूर्ति, सीवरेज, जल संरक्षण और ट्रीटेड वेस्टवॉटर के पुनः उपयोग जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में पांच प्रमुख अस्पतालों में स्थापित 5 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) का लोकार्पण भी किया।

मुख्य कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ, जहां STP मॉडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। पीयूष सामरिया ने स्टाफ से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और प्लास्टिक के उपयोग को कम करें। उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर चेताते हुए पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग की शपथ दिलाई।

इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम थी – "बीट प्लास्टिक पोल्यूशन", जो प्लास्टिक के सीमित उपयोग और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक वैश्विक अभियान है।

इस मौके पर RUIDP के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डी. के. मीना, डॉ. हेमंत कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता के. के. नाटाणी, मुकेश मीना, उप-परियोजना निदेशक कपिल गुप्ता सहित समस्त स्टाफ और सलाहकारी फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!