Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2024 05:17 PM
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ मंगलवार को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ‘एंटरटेनमेंट पैराडाइज’ मल्टीप्लेक्स में महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक श्री दामोदर सावरकर के संघर्ष एवं बलिदान पर आधारित फिल्म...
जयपुर, 7 अगस्त 2024 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ मंगलवार को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ‘एंटरटेनमेंट पैराडाइज’ मल्टीप्लेक्स में महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक श्री दामोदर सावरकर के संघर्ष एवं बलिदान पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि महान स्वन्त्रता सेनानी श्री वीर सावरकर का जीवन राष्ट्र को पूर्ण रूप से समर्पित था। उन्होंने देश की स्वन्तंत्रता के लिए संघर्ष किया, कई यातनाएं झेली, दो बार आजीवन कारावास की सजा काटी और कालापानी की सजा को भी भुगता। उनका संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणापुंज है। आज उनके जीवन पर आधारित फिल्म देखने का मुझे सुअवसर मिला है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा और राज्यसभा सांसद व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे। एंटरटेनमेंट पैराडाइज पहुंचने पर वहां मौजूद विधायकों एवं अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन किया। वहीं फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रीगण और विधायकगण के साथ मल्टीप्लेक्स परिसर में आयोजित रात्रिभोज का लुत्फ भी उठाया ।
इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर तंज कसा है । उन्होंने एंटरटेनमेंट पैराडाइडज में स्पेशल मूवी देखने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि जब आधा प्रदेश अतिवृष्टि की चपेट में है एवं जयपुर में ही आधा दर्जन से अधिक मृत्यु बारिश जनित दुर्घटनाओं से हो गई हो, तब राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार का जनता के टैक्स के पैसे पर आमोद-प्रमोद में व्यस्त होना लोकतंत्र में जनता के मुंह पर तमाचे मारने जैसा है।
राजस्थान की जनता को गर्मी में बिजली-पानी एवं बारिश में सुरक्षित आसरा नहीं दे पाने वाली सरकार की इन मनोरंजक गतिविधियों को देखकर जनता आश्चर्यचकित होकर अपने मतदान पर अफसोस प्रकट किया है।