Edited By Raunak Pareek, Updated: 06 Mar, 2025 12:54 PM

IIFA 2025 के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के लिए जयपुर पूरी तरह तैयार है! 8-9 मार्च को होने वाले इस भव्य इवेंट के लिए बॉलीवुड सितारे 6 मार्च से जयपुर पहुंच रहे हैं। जानिए इस अवॉर्ड नाइट के खास डिटेल्स।
गुलाबी नगरी जयपुर इस साल IIFA अवॉर्ड्स 2025 की सिल्वर जुबली के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार है। 8-9 मार्च को आयोजित होने वाले इस भव्य इवेंट के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर आगमन 6 मार्च से शुरू हो चुका है।
आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और फिर शाम 7:00 बजे तक कई बड़े फिल्मी सितारे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इस दौरान माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतेही जैसे दिग्गज कलाकारों के आने की पुष्टि की गई है।
IIFA 2025 की थीम: ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’
IIFA 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखी गई है, जो इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के 25 वर्षों के शानदार सफर को दर्शाती है। इस बार का आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंसेज और भव्य अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर रहेगा, जहां फैंस को एक अविस्मरणीय अनुभव मिलने वाला है।
IIFA 2025 का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को
IIFA 2025 की मेजबानी कार्तिक आर्यन करेंगे। इसका आगाज़ 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स से होगा, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में OTT और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का सम्मान किया जाएगा।
इसके बाद 9 मार्च को होगा IIFA 2025 का ग्रैंड फिनाले, जहां सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। यह दो दिनों तक बॉलीवुड के सितारों और ग्लैमर से सजी एक भव्य रात होगी, जिसे सिनेप्रेमी मिस नहीं करना चाहेंगे!
IIFA अवॉर्ड्स की थीम – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’
इस साल IIFA 2025 अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है, और इसे खास बनाने के लिए थीम रखी गई है – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’। यह थीम भारतीय सिनेमा के 25 वर्षों की सफलता और वैश्विक पहचान को दर्शाने के लिए तैयार की गई है।
8 मार्च 2025 – IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स
IIFA 2025 का आगाज 8 मार्च को ‘शोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स’ के साथ होगा। यह खास आयोजन OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उभरते कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करेगा, जिन्होंने इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।
9 मार्च 2025 – IIFA अवॉर्ड्स ग्रैंड फिनाले
9 मार्च को IIFA 2025 अपने भव्य समापन समारोह के साथ एक यादगार रात का गवाह बनेगा। इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे, जहां उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
स्टेज पर दिखेगा बॉलीवुड का ग्लैमर और धमाल
IIFA 2025 के मंच पर संगीत, डांस और बॉलीवुड के सितारों की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
शाहरुख खान – अपनी रोमांटिक और चार्मिंग परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे।
माधुरी दीक्षित – अपने क्लासिक डांस मूव्स से शाम को यादगार बनाएंगी।
करीना कपूर खान – राज कपूर को समर्पित एक विशेष प्रस्तुति देंगी।
शाहिद कपूर – अपनी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचाएंगे।
कृति सेनन – अपने ग्रेसफुल डांस मूव्स से फैंस को मंत्रमुग्ध करेंगी।
नोरा फतेही – अपनी ग्लैमरस और दमदार डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा देंगी।
नेहा कक्कड़ – अपनी सुरीली आवाज़ से संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर करेंगी।
IIFA 2025 का यह खास संस्करण बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स, संगीत और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ जयपुर में एक ऐतिहासिक इवेंट बनने जा रहा है!