फायरिंग मामले में अलवर गेट पुलिस ने 5 आरोपियों को दो पिस्टल समेत किया गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Dec, 2024 08:54 PM

alwar gate police arrested 5 accused including two pistols in the firing case

खबर आध्यात्मिक नगरी अजमेर से, अलवर गेट थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व चोरी की घटना में आरोपियों में आपसी कहासुनी पर हुई फायरिंग मामले पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने खुलासा किया । पुलिस ने एक वाहन और दो पिस्टल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया ।...

 


जमेर, 6 दिसंबर 2024 । खबर आध्यात्मिक नगरी अजमेर से, अलवर गेट थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व चोरी की घटना में आरोपियों में आपसी कहासुनी पर हुई फायरिंग मामले पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने खुलासा किया । पुलिस ने एक वाहन और दो पिस्टल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । सभी आरोपी आदतन गुंडे प्रवृति के लोग बताए जा रहे हैं । पुलिस पूछताछ में अन्य कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है । फिलहाल अलवर गेट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । 

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में रात की घटना का खुलासा किया गया है, जिसके अंदर हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे एक गाड़ी और दो हथियार बरामदगी की है । पहले से क्राइम रिकॉर्ड वाले लोग हैं और पहले भी फायरिंग जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं । एक चोरी की वारदात के दौरान आपस में कहासुनी हो गई, इनके पास हथियार थे । 

फायरिंग की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसके पीछे इनका जो क्राइम रिकॉर्ड है, ट्रेस किया गया । इन सभी लोगों के ऊपर दो तीन मुकदमे दर्ज हैं । इनमें मुख्य दीपक गुर्जर नाम से हैं और बाकी इनके साथ चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। समय-समय पर अभियान भी चलाते हैं, तलाशी भी लेते हैं, लेकिन हमेशा कभी-कभी पता नहीं चल पाता है यह लोग हथियार लेकर आते हैं और तुरंत पहले भी था और अभी भी है । यह घटना करते हैं ही फरार हो गया था । अगर किसी भी प्रकार की घटना में संलिप्त पाए जाते है तो अनुसंधान जारी है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!