अजमेर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, 16 किलो 790 ग्राम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Jan, 2026 07:10 PM

ajmer grp seizes 16 79 kg doda chura one accused arrested under ndps act

अजमेर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 किलो 790 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 51 हजार 850 रुपये बताई जा रही है। इस...

अजमेर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 किलो 790 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 51 हजार 850 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

 

यह कार्रवाई जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर टीम ने सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी विजय पुत्र सतवीर जाट, निवासी हनुमानगढ़ को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो बैगों में भरा हुआ डोडा चूरा बरामद किया गया।

 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी डोडा चूरा की तस्करी में संलिप्त था, हालांकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या गिरोह सक्रिय है या नहीं।

 

जीआरपी पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे मार्गों के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

जीआरपी पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त किया जा सके।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!