Edited By Afjal Khan, Updated: 16 Mar, 2023 07:43 PM

गुरुवार को अरावली बांद्रा टर्मिनल श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच का पहिया पटरी से उतर गया। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
अजमेर गुरुवार को अरावली बांद्रा टर्मिनल श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच का पहिया पटरी से उतर गया। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डी.आर.एम और रेलवे के अधिकारी के साथ ही आर.पी.एफ पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली गयी। अरावली एक्सप्रेस ट्रेन 14702 का डिब्बा पटरी से उतरा, मवेशी बीच में आया तो जनरल कोच के पहिए उतरे, सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंची मौके पर, डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य हुआ शुरू, रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी किया गया जारी।। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान के अनुसार गुरुवार को गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच के कुछ पहिए खरवा -मांगलियावास स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए । सूचना मिलते ही डीआरएम राजीव धनखड़ सहित रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मणगढ़ मौके पर पहुंचे। दुर्घटना राहत ट्रेन ने मौके पर पहुंचकर डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। सूचना के अनुसार सारी यात्री सुरक्षित है वही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर 014-2429649 भी जारी किया गया है।