Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Jan, 2026 01:35 PM

पाली। शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की 100वीं जयंती के अवसर पर पाली में शिवसेना शिंदे गुट की ओर से भगवा वाहन रैली निकाली गई। रैली शिवाजी सर्कल से शुरू होकर लोढ़ा स्कूल, सूरजपोल, गांधी मूर्ति सहित शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए गणेश मंदिर,...
पाली। शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की 100वीं जयंती के अवसर पर पाली में शिवसेना शिंदे गुट की ओर से भगवा वाहन रैली निकाली गई। रैली शिवाजी सर्कल से शुरू होकर लोढ़ा स्कूल, सूरजपोल, गांधी मूर्ति सहित शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए गणेश मंदिर, नागा बाबा बगेची पहुंच सम्पन्न हुई।
इस रैली के समापन के बाद नागा बाबा बगेची परिसर में हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के हिंदू नेता राकेश रायगुरू, एसएस टाइगर, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, महंत अक्षय गिरी (पुष्कर) एवं ओघड़ पीर देवेन्द्र नाथ अगोरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिन्होंने धर्म रक्षा, गो माता संरक्षण पर जोर देते हुए बाला साहेब ठाकरे के जीवन, विचारधारा और संघर्षों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
रैली में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता व शिवसैनिक शामिल हुए। सभी ने केसरिया ध्वज फहराते हुए सूरजपोल चौराहे पर अखाड़ा प्रदर्शन किया, जिससे शहर का माहौल पूरी तरह भगवामय हो गया।
शिवसेना की तरफ से शहर में भगवा वाहन रैली शहर में निकाली गई। रैली शिवाजी सर्कल से शुरू हुई। सूरज पोल पर वीरांगना बहन प्रियंका चौधरी ने तलवारबाजी के शौर्य का प्रदर्शन किया। मुख्य बाजारों से होते हुए रैली गीता भवन पहुंची। जहां संत प्रेमानंद महाराज की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया।