डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से निलंबित

Edited By Liza Chandel, Updated: 21 Feb, 2025 05:23 PM

six mlas including dotasara suspended from budget session

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इसके चलते ये सभी विधायक अब पूरे सत्र में सदन की...

राजस्थान विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर बड़ी कार्रवाई

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इसके चलते ये सभी विधायक अब पूरे सत्र में सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

हंगामे के चलते कार्रवाई

विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ। इंदिरा गांधी पर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया, जिसके बाद सदन में तीखी बहस छिड़ गई। हंगामे के कारण सत्ता पक्ष की ओर से विधायकों को बजट सत्र से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी।

निलंबित कांग्रेस विधायक

बजट सत्र से निलंबित किए गए विधायकों की सूची:

  • गोविंद सिंह डोटासरा
  • रामकेश मीणा
  • हाकम अली खान
  • अमीन कागजी
  • जाकिर हुसैन गैसावत
  • संजय कुमार

हंगामे की शुरुआत कैसे हुई?

प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक बयान दिया कि "कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम आपकी दादी के नाम पर रखती थी।" इस टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई और पूछा कि क्या मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहकर संबोधित कर रहे हैं?

इस बयान से कांग्रेस विधायकों का गुस्सा भड़क गया। गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य विधायक वेल में आ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। डोटासरा तो विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे।

मार्शलों से तीखी बहस

हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायकों और मार्शलों के बीच तीखी बहस भी हुई। स्थिति बिगड़ती देख विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Delhi Capitals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!