जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024: साहित्य और संवाद का महोत्सव

Edited By Liza Chandel, Updated: 17 Jan, 2025 03:56 PM

jaipur literature festival 2024 festival of literature and dialogue

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने दुनिया का सबसे बड़ा लिटरेचर फेस्टिवल की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल पुरस्कार विजेता लेखकों की एक शानदार श्रृंखला के साथ लौट रहा है। उन्होंने इसे एक वैश्विक मंच बताया। साथ ही इस मंच...

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024: साहित्य और संवाद का महोत्सव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 जनवरी से 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' (JLF) के 18वें संस्करण का आगाज होगा, जो 3 फरवरी तक चलेगा। यह महोत्सव साहित्य, संवाद और विचारों के आदान-प्रदान का एक अनूठा मंच प्रदान करता है। इस बार फेस्टिवल में लोकतंत्र, समानता, न्याय, संवैधानिक आदर्शों जैसे प्रमुख विषयों के साथ-साथ क्राइम फिक्शन, जीवनी, संस्मरण, पाक कला (गैस्ट्रोनॉमी), नाटक, सिनेमा, इतिहास और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।

दिल्ली में हुआ प्रीव्यू

फेस्टिवल से पहले, दिल्ली के लीला पैलेस में टीमवर्क आर्ट्स द्वारा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का प्रीव्यू आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजकों ने फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की। आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव दुनिया भर के विचारकों, लेखकों और साहित्य प्रेमियों को जोड़ने का काम करता है।

दुनिया का सबसे बड़ा लिटरेचर फेस्टिवल

फेस्टिवल के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने इस आयोजन को दुनिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव बताया। उन्होंने कहा कि यह मंच पुरस्कार विजेता लेखकों और विचारकों को एक साथ लाने का काम करता है, जहां वे अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। उन्होंने इसे एक वैश्विक मंच करार दिया, जो नई सोच और साहित्यिक चर्चाओं को बढ़ावा देता है।

जेएलएफ 2024 के प्रमुख वक्ता

इस वर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लेखक, विचारक और कलाकार शामिल होंगे। प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं:

1. नोबेल पुरस्कार विजेता

  • अभिजीत बनर्जी (अर्थशास्त्री)
  • एस्थर डुफ्लो (अर्थशास्त्री)
  • वेंकी रामकृष्णन (वैज्ञानिक)

2. बुकर/पुलित्जर पुरस्कार विजेता

  • गीतांजलि श्री (अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता हिंदी लेखिका)
  • स्टीफन ग्रीनब्लाट (पुलित्जर पुरस्कार विजेता और साहित्यिक आलोचक)

3. प्रतिष्ठित लेखक

  • डेविड निकोल्स
  • जेम्स वुड
  • एंड्रयू ओश्हागन

4. इतिहासकार और विचारक

  • गोपालकृष्ण गांधी
  • अनीता आनंद
  • मनु एस. पिल्लई
  • रंजीत होस्कोटे

5. थिएटर, सिनेमा और कला जगत से जुड़ी हस्तियां

  • डेविड हेयर
  • जावेद अख्तर
  • इम्तियाज अली
  • मानव कौल

6. पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ

  • लिंडसे हिल्सम
  • टीना ब्राउन
  • गैथ अब्दुल-अहद

7. अंतर्राष्ट्रीय लेखक और क्यूरेटर

  • अन्ना फंडर
  • क्लेयर मेसुद
  • कैटी हेसल

साइन लैंग्वेज और इंटरप्रिटेशन सेशन्स

नूपुर संस्थान के सहयोग से इस वर्ष फेस्टिवल में साइन लैंग्वेज और इंटरप्रिटेशन सेशन्स भी शामिल किए जाएंगे, जिससे सुनने और बोलने में असमर्थ लोगों को भी साहित्यिक चर्चाओं का अनुभव मिल सके।

संस्कृति, साहित्य और विचारों का वैश्विक संगम

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के साहित्य प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। यह मंच साहित्यकारों, विचारकों, इतिहासकारों, कलाकारों और पाठकों को एक साथ लाकर वैश्विक संवाद को बढ़ावा देता है। इस वर्ष का आयोजन भी नई सोच, विचार-विमर्श और रचनात्मकता का जश्न मनाने के लिए तैयार है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!