Edited By Liza Chandel, Updated: 15 Feb, 2025 05:58 PM
![big victory of bjp in panchayati raj by election of rajasthan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_57_428433795web-ll.jpg)
राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी है।
राजस्थान पंचायती राज उपचुनाव: भाजपा की बड़ी जीत, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनता का आभार जताया
राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी है।
भाजपा ने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में हासिल की बढ़त
पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में कुल 16 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें भाजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई। वहीं, जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में 3 में से 2 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की।
इन इलाकों में भाजपा को मिली जीत
भाजपा के विजयी पंचायत समिति सीटों में वैर, भीनमाल, चितलवाना, कैरू, मकराना, राजसमंद, लक्ष्मणगढ़, धोद, अजीतगढ़ और बालोतरा शामिल हैं। इनमें लक्ष्मणगढ़, धोद और भीनमाल सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए।
जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने बीकानेर और चित्तौड़गढ़ सीटों पर जीत दर्ज की। खासतौर पर चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने 2,000 से अधिक मतों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की।
जनता ने भाजपा सरकार की नीतियों पर जताया विश्वास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पंचायती राज उपचुनावों में मिली इस जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकासपरक राजनीति पर भरोसा जताया है।
भजनलाल शर्मा सरकार ने पूरा किया 50% संकल्प पत्र
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मात्र एक साल में अपने संकल्प पत्र के 50% से अधिक वादों को पूरा कर दिया है।
- बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए गए।
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की गई।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को बढ़ाने जैसे अहम निर्णय लिए गए।
‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन
प्रदेश में पहली बार भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।
इसके अलावा, निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जिन पर अमल शुरू हो चुका है।
हर वर्ग को लाभ, राजस्थान विकास की राह पर आगे बढ़ रहा
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महिला, युवा, किसान और गरीबों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए ठोस कार्य किए हैं।
जनता का यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहा है।