प्रथम गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल – 2025

Edited By Liza Chandel, Updated: 07 Feb, 2025 03:11 PM

1st guwahati asian film festival  2025

इस फेस्टिवल के तहत पूर्वोत्तर भारत फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय फिल्मकारों को पहचान दिलाना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ना है। यह प्रतियोगिता स्थानीय अस्मिता को बढ़ावा देने और नए फिल्मकारों को मंच प्रदान...

प्रथम गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल – 2025

सुवालाल जांगु, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजोल

पूर्वोत्तर भारत में पहली बार एशियन फिल्म फेस्टिवल (प्रथम गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल–2025) का आयोजन गुवाहाटी में 7 से 9 फरवरी के दौरान किया जा रहा है। इसे गैफ–2025 (GAFF-2025) के रूप में जाना जाएगा। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन असमिया फिल्म, कला, संगीत, रंगमंच, मीडिया, पर्यटन विभाग, ट्रैवल और शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य एशियाई सिनेमा की विविधता को प्रदर्शित करना और पूर्वोत्तर भारत के सिनेमा को एशियन सिनेमा से जोड़ना है। साथ ही, यह महोत्सव क्षेत्रीय, भारतीय और दक्षिण एशियाई सिनेमा के उभरते और स्थापित फिल्म-निर्माताओं को वैश्विक मंच प्रदान करने में सहायक होगा।

फिल्मों का चयन और उद्देश्य

गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्मों का चयन विभिन्न विशेषताओं के आधार पर किया गया है। इनमें शामिल हैं:

इस महोत्सव का मिशन एशियन सिनेमा को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करना और स्थानीय व वैश्विक दर्शकों को प्रेरित करना है। फिल्मों के प्रदर्शन के साथ कार्यशालाएँ और संवाद भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवा फिल्म-निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

पूर्वोत्तर भारत फिल्म प्रतियोगिता

इस फेस्टिवल के तहत पूर्वोत्तर भारत फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय फिल्मकारों को पहचान दिलाना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ना है। यह प्रतियोगिता स्थानीय अस्मिता को बढ़ावा देने और नए फिल्मकारों को मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

पूर्वोत्तर भारत में कोरियाई, जापानी, तुर्की और ईरानी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की लोकप्रियता को देखते हुए, इस फिल्म महोत्सव में पूर्वी और पश्चिमी एशिया की फिल्मों को विशेष रूप से शामिल किया गया है।

भारत-पूर्वी एशिया सांस्कृतिक संबंध

यह फिल्म फेस्टिवल भारत और पूर्वी एशियाई देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने का माध्यम बनेगा। इस पहल से सॉफ्ट पावर संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और भारत के एशियाई देशों के साथ सांस्कृतिक सहयोग को मजबूती मिलेगी।

प्रतिभागी देश और फिल्में

इस महोत्सव में आज़रबैजान, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, हांगकांग, ईरान, इंडोनेशिया, नेपाल, फिलीपींस, तुर्की और श्रीलंका की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से कई फिल्में कान्स, बर्लिनले और बूसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। साथ ही, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रशंसित भारतीय भाषाओं की फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।

हिन्दी, अंग्रेज़ी, मणिपुरी, बंगाली, असमिया, नेपाली, मगही, मलयालम और कार्बी भाषाओं की फिल्मों को भी इस महोत्सव में स्थान दिया गया है।

प्रमुख आयोजक और सलाहकार

  • फेस्टिवल निदेशक: आईएएस मोनिता बोरगोहैन (पूर्व-निदेशक, डॉ. भूपेन हजारिका क्षेत्रीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान)

  • फेस्टिवल क्यूरेटर: श्रीनिवास संथानम (सिनमैटिक आर्ट विशेषज्ञ)

  • सलाहकार बोर्ड:

    • मंजु बोराह (असमिया फिल्म निर्देशक और कहानीकार)

    • उत्पल बोरपुजारी (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता)

    • डाल्टन क्रिस्टोफर (फिल्म आलोचक, संगीत पत्रकार, भारतीय सिनेमा जर्नल के संपादक)

  • कार्यकारी और संचार निदेशक: डॉ. मूकतीसमन हजारिका

प्रमुख कार्यक्रम और आयोजन स्थल

फेस्टिवल के दौरान रुद्र बरुआ और डॉ. भूपेन हजारिका ऑडिटोरियम में तीन दिनों तक कुल 25 क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। 13 फिल्म निर्देशक अपने फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।

मुख्य कार्यक्रम:

  • 7 फरवरी | 3:00 बजे – पूर्वोत्तर भारत सिनेमा का भविष्य (परिचर्चा)

  • 8 फरवरी | 11:00 बजे – डिजिटल फिल्म-निर्माण कार्यशाला

  • 9 फरवरी | 10:30 बजे – 'Meet the Guest' सत्र (प्रसिद्ध निर्देशक ओनिर के साथ)

  • 9 फरवरी | 2:00 बजे – युवा और सिनेमा (पैनल परिचर्चा)

  • 9 फरवरी | 5:30 बजे – 'My Melbourne' फिल्म प्रदर्शन (निर्देशक इम्तियाज अली, रीमा दास, ओनिर और कबीर खान की उपस्थिति में)

फिल्म स्क्रीनिंग में भाग लेने वाले विशेष अतिथि:

  • बांग्लादेश और श्रीलंका के फिल्म निर्देशक

  • भारतीय फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, रीमा दास, ओनिर, कबीर खान

सहयोगी संस्थान

फेस्टिवल को असम सरकार के पर्यटन मंत्रालय, बोड़ोलैंड पर्यटन विभाग और एशिया-यूरोप संस्थान (ASEF Culture 360) का समर्थन प्राप्त है। अन्य प्रमुख प्रायोजक और सहयोगी:

  • इंडियन ऑयल, निकॉन, सोनी, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड

  • गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी

  • ट्रैवलस्परॉ (ट्रैवल पार्टनर)

प्रथम गुवाहाटी एशियन फिल्म फेस्टिवल – 2025 पूर्वोत्तर भारत और एशियन सिनेमा की विविधता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। यह उत्सव स्थानीय और वैश्विक फिल्मकारों को जोड़ने, नए अवसर उपलब्ध कराने और सांस्कृतिक समन्वय को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।

फिल्म प्रेमियों, शिक्षाविदों, छात्रों, निर्देशकों और कलाकारों के लिए यह महोत्सव एशियन सिनेमा की उत्कृष्टता का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!