करौली नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन खान के भवन पर चला बुलडोज़र

Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Jan, 2026 04:37 PM

bulldozer action on building of former karauli council chairperson s son

करौली। जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में करौली नगर परिषद की पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन खान के भवन पर बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर...

करौली। जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर परिषद की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में करौली नगर परिषद की पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन खान के भवन पर बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर तिराहा क्षेत्र में यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 

कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई का जायजा लिया। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम सहित पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नगर परिषद द्वारा अर्थ मूविंग मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और कंप्रेसर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। भवन तक मशीनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी के ऊंचे टीले भी बनाए गए। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।

 

इस कार्रवाई के चलते अंबेडकर तिराहा से गणेश गेट मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकाला जा रहा है, जिससे आमजन को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

 

नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार संबंधित भवन के निर्माण की स्वीकृति पहले ही निरस्त की जा चुकी थी, इसके बावजूद निर्माण कार्य किया गया, जिसे अवैध मानते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद का कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा हो।

 

गौरतलब है कि अमीनुद्दीन खान पहले से ही ऑनलाइन गेमिंग सट्टा और करौली हिंसा मामले में न्यायिक अभिरक्षा में बताया जा रहा है। नगर परिषद और जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को शहर में कानून-व्यवस्था और नियमों के पालन की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!