Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Dec, 2025 08:51 PM
सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के मूल मंत्र पर संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गत दो वर्षों में प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी...
सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के मूल मंत्र पर संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गत दो वर्षों में प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास और विस्तार को नई गति दी है।
शर्मा बुधवार को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी के उद्यमियों में समाज सेवा और परोपकारिता की भावना भरी हुई है। इस मिट्टी में जन्म लेने वालों में मातृभूमि की सेवा करने का जुनून भी होता है। यहां के लोग बड़ी संख्या में सेना एवं सशस्त्र बलों में शामिल होकर मां भारती की सेवा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां हमारी अद्वितीय धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है, जिन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास के लिए एक कानून भी लाया जाएगा।
फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति से शेखावाटी को होगा फायदा
शर्मा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए शेखावाटी क्षेत्र पसंदीदा स्थान रहा है। राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी की है। इस नीति के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
यमुना जल समझौते की डीपीआर का कार्य शुरू
शर्मा ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौते की क्रियान्विति की जा रही है। इसकी डीपीआर तैयार करवाने का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शेखावाटी को यमुना का भरपूर पानी मिलेगा और शेखावाटी की यह भूमि हरी-भरी होगी। राम जल सेतु लिंक परियोजना को भी तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है।
गरीब कल्याण के संकल्प को साकार कर रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किसान, युवा, गरीब, एवं महिला के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। गरीब कल्याण के इस संकल्प को हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को लखपति दीदी योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है तथा प्रदेश में 19 लाख 45 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर 12 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाई गई हैं।
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपये किया है तथा अब तक लगभग 10 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया है। वहीं, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है तथा योजना की पहली किस्त से 4 लाख 60 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इसी तरह हमारी सरकार पशुपालकों को दूध पर 5 रुपये प्रति लीटर का अनुदान प्रदान कर रही है तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों को पौष्टिक आहार के लिए दूध उपलब्ध करवा रही है।
युवाओं के लिए 1 लाख 53 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन
शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 92 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं और 1 लाख 53 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं। हमारी सरकार 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवा नीति लेकर आ रही है, ताकि युवा रोजगार प्रदाता भी बन सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत वादों को दो वर्ष में ही पूरा कर दिया है तथा हमने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा है।
2 साल में 5 साल से ज्यादा काम हुए
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने केवल 2 वर्षों में गत सरकार के 5 वर्षों से ज्यादा काम किया है। हमारी सरकार ने दो साल में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की है जबकि गत सरकार ने 5 साल में सिर्फ 3 हजार 952 मेगावाट क्षमता की ही बढ़ोत्तरी की। उन्होंने कहा कि हमने गौशालाओं को दो साल में 3 हजार 433 करोड़ रुपये की सहायता दी, जबकि गत सरकार पूरे 5 साल में केवल 3 हजार 117 करोड़ रुपये की राशि ही दे सकी। इसी प्रकार, हमारी सरकार ने 2 साल में 15 हजार 684 किमी. सड़कों का निर्माण किया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 साल में केवल 13 हजार 160 किमी. सड़कों का निर्माण कर पाई थी। पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में 52 हजार हेक्टेयर भूमि को नहरी तंत्र से सिंचाई सुविधा दी जबकि हमने करीब 85 हजार हेक्टेयर को सिंचाई सुविधा प्रदान कर दी है। इसी तरह पूर्ववर्ती सरकार के 5 सालों में 29 हजार फार्म पौंड निर्माण की तुलना में हमारी सरकार 2 साल में ही 35 हजार से अधिक बनवा चुकी है।
नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में दो वर्षों के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुआ हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में पानी की आवश्यकता को समझते हुए रामजन सेतु लिंक परियोजना तथा यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इससे शेखावाटी के जिलों में यमुना का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
सीकर में 155 करोड़ व झुंझुनूं में 384 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीकर जिले के लिए 155 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें भगेगा-नीमकाथाना रेलवे स्टेशनों के मध्य आरओबी और सबलपुरा स्टैंड से भढ़ाढ़र तिराहे तक फोर-लेन सड़क के शिलान्यास आदि किए गए हैं। वहीं विभिन्न सड़कों के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण सहित कई कार्यों का लोकार्पण भी किया गया है। झुंझुनूं जिले के लिए 384 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसमें चिड़ावा में उप जिला चिकित्सालय एवं नवलगढ़ के सौंदर्यीकरण कार्यों सहित अन्य कार्यों के शिलान्यास शामिल हैं। वहीं, आरडीएसएस योजना के तहत 191 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विधायक गोरधन, सुभाष मील, हरलाल सहारण, राजेन्द्र भांबू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।