जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन चुनाव: 18 जनवरी को मतदान, अध्यक्ष पद के लिए लाल सिंह राठौड़ और रामकिशन रणवां में कड़ा मुकाबला

Edited By Anil Jangid, Updated: 16 Jan, 2026 03:52 PM

jalore granite association elections on january 18

जालोर। जिले के सबसे बड़े और प्रभावशाली औद्योगिक संगठन जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर ग्रेनाइट उद्योग से जुड़े उद्यमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और 18 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। इस बार...

जालोर। जिले के सबसे बड़े और प्रभावशाली औद्योगिक संगठन जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर ग्रेनाइट उद्योग से जुड़े उद्यमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और 18 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। इस बार अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है, जहां पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह राठौड़ और रामकिशन रणवां आमने-सामने हैं।

लाल सिंह राठौड़ इससे पहले वर्ष 2020 से 2022 तक एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और संगठन चलाने का अनुभव रखते हैं। वहीं रामकिशन रणवां पहली बार अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं, लेकिन उन्हें पूर्व अध्यक्ष राजू चौधरी का समर्थन मिलने की चर्चा है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। दोनों प्रत्याशी ग्रेनाइट क्षेत्र के विकास को लेकर अपने-अपने एजेंडे के साथ मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं।

चुनाव समिति के प्रवक्ता नारायण लाल सोलंकी ने बताया कि सभी पदों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। इसके बाद से प्रत्याशी और उनके समर्थक ग्रेनाइट फैक्ट्रियों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। दोनों पैनलों ने उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान और भविष्य की योजनाओं को लेकर घोषणाएं भी की हैं।

18 को मतदान, 19 को मतगणना

प्रवक्ता सोलंकी के अनुसार, 18 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। एसोसिएशन के कुल 1032 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके बाद 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पहले मेहता निर्विरोध अध्यक्ष बने थे, लेकिन कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद अब दोबारा चुनाव की नौबत आई है।

लाल सिंह राठौड़ का एजेंडा

लाल सिंह राठौड़ ने कहा कि 8 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद छोटी ग्रेनाइट फैक्ट्रियां मंदी से जूझ रही हैं। वे इसे 5 प्रतिशत कराने के लिए प्रयास करेंगे। इसके साथ ही बिना पॉलिश वाले रफ मटेरियल पर लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी को भी कम करवाने की मांग प्रमुख रहेगी। ट्रांसपोर्ट और एक्सपोर्ट सुविधाओं में सुधार, जागनाथ रेलवे स्टेशन पर कंटेनर यार्ड, पाली-रोहट से जसवंतपुरा तक सड़क को फोर लेन, जालोर में नर्मदा पानी और इंडस्ट्री एरिया में सड़क, लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं उनके प्रमुख मुद्दे हैं।

रामकिशन रणवां की प्राथमिकताएं

रामकिशन रणवां ने कहा कि वे जालोर में स्लरी प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगवाने का प्रयास करेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ट्रांसपोर्ट सुविधाओं का विकास, श्रमिकों की सुरक्षा, व्यापार मेले जैसे आयोजनों और इंडस्ट्री एरिया में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार उनके चुनावी एजेंडे में शामिल है।

अब देखना यह होगा कि 18 जनवरी को ग्रेनाइट उद्योग से जुड़े मतदाता किसे अपना नेतृत्व सौंपते हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!