वासुदेव देवनानी ने नवरात्रा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मां दुर्गा से प्रेरणा लेने का आह्वान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 Sep, 2025 03:32 PM

vasudev devnani extended his best wishes to the people of the state on navratri

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवरात्रा पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवरात्रा पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत की संस्कृति में नवरात्रा का विशेष महत्व है। यह पर्व शक्ति, साधना और भक्ति का प्रतीक है। मां दुर्गा की उपासना के इन नौ दिनों में साधक आत्मबल, सद्गुण और समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। नवरात्रा का प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना और जीवन में सकारात्मकता लाने का अवसर प्रदान करता है। यह पर्व समाज में एकता और सामूहिक सद्भावना की भावना को सशक्त बनाता है। 

वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह त्यौहार देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का प्रतीक हैं जो कि लोक जीवन में उल्लास भरने के साथ यह उत्सव हमें सांस्कृतिक और सामाजिक सुदृढ़ता के सूत्र में पिरोता हैं। वासुदेव देवनानी ने कहा कि शक्ति की उपासना के साथ-साथ कन्या पूजन, पर्यावरण संरक्षण, नारी सम्मान तथा समाजसेवा जैसे संकल्पों को जीवन में आत्मसात करें ताकि सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि  निरंतर बढ़ती रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!