जयपुर से शुरू हुआ शहरी सेवा शिविर: CM भजनलाल ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया शुभारंभ, जनता को मिलेगी वन-स्टॉप सुविधा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Sep, 2025 05:15 PM

urban service camp started from jaipur

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर के मालवीय नगर से शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया।

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर के मालवीय नगर से शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच, अथक मेहनत और निस्वार्थ सेवाभाव से देश के करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आई है। पीएम मोदी की इसी जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन पर शहरी सेवा शिविर आयोजित कर सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया है। इन शिविरों के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राहत पहुंचेगी और उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा।

प्रधानमंत्री ने देशहित में किए ऐतिहासिक कार्य 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गत 11 साल में देशहित में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कर देशवासियों के 500 वर्षों का इंतजार खत्म किया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की दीवार को गिराया। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया गया।

आमजन के लिए शहरी सेवा शिविर बनेंगे वन-स्टॉप समाधान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को ध्येय मानते हुए राज्य सरकार ने जनता की सेवा के लिए शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया है। इससे आमजन का जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, ब्लैक स्पॉट खत्म करने, सड़कों, नालियों तथा सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरूस्त करने, पार्कों-चौराहों के सौंदर्यकरण सहित विभिन्न जन उपयोगी कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये शिविर वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेंगे। यहां जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस और सीवर कनेक्शन जैसी सेवाएं तत्परता से मिलेंगी। साथ ही, लीज होल्ड, फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे तथा नामांतरण और नाम हस्तांतरण जैसे कार्य भी नई गति से पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविरों के आयोजन में प्रधानमंत्री का गरीब उत्थान का संकल्प समाहित है।

10 हजार गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा के ऊपर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार ने हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया। इसमें लाखों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गरीबी मिटाओ अभियान को लेकर चल रही है। इसी दिशा में हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबीमुक्त गांव योजना के माध्यम से 10 हजार गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा के ऊपर लाने का काम कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, मा वाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई, अल्प आय वर्ग के बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन आदि कार्यों से जरूरतमंदों को लाभान्वित किया है।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉलों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शहरी शिविर 2025 की मार्गदर्शिका का विमोचन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चैक एवं अन्य लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए।

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!