Edited By Shruti Jha, Updated: 29 Jul, 2025 06:39 PM

: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर एक साथ दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। ये परीक्षाएं थीं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा - 2024 और ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप...
आरपीएससी द्वारा अजमेर में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का सफल आयोजन: उपस्थिति दर में रहा बड़ा अंतर
अजमेर, 29 जुलाई, 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मंगलवार को अजमेर जिला मुख्यालय पर एक साथ दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। ये परीक्षाएं थीं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा - 2024 और ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर परीक्षा - 2024, जिनके लिए प्रदेश भर से हजारों अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आयोग ने इन परीक्षाओं के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा: कम रही उपस्थिति
सुबह के सत्र में, 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा - 2024 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा मत्स्य विभाग में रिक्त पदों को भरने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जो राज्य के जलीय संसाधनों के प्रबंधन और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा के लिए कुल 4118 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में केवल 242 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि उपस्थिति का प्रतिशत मात्र 5.88% रहा, जो कि काफी कम है। इतनी कम उपस्थिति दर ने शिक्षा और भर्ती जगत में थोड़ी हैरानी पैदा की है, हालांकि विशेषज्ञ इसे पद की विशिष्ट प्रकृति या अभ्यर्थियों द्वारा अन्य अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने से जोड़कर देख रहे हैं।
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर परीक्षा: उत्साहजनक भागीदारी
इसके विपरीत, दोपहर के सत्र में, 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर परीक्षा - 2024 में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी उत्साहजनक रही। यह परीक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण और औद्योगिक कौशल विकास से जुड़े महत्वपूर्ण पदों के लिए थी, जिनकी वर्तमान में राज्य में बढ़ती आवश्यकता है। इस परीक्षा के लिए कुल 5860 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 3079 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 52.54% रहा, जो एक सामान्य भर्ती परीक्षा के लिए संतोषजनक माना जाता है। यह अधिक उपस्थिति इन पदों के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान और तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को इंगित करती है।
आरपीएससी की सुचारू व्यवस्था और आगामी चरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन में अपनी उच्चस्तरीय व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित की। अजमेर जिला मुख्यालय पर बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा गया। परीक्षा हॉल में प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक पूरी प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हुई, जिसके लिए आरपीएससी प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन की सराहना की जा रही है।
परीक्षाओं के सफल आयोजन के बाद, अब आयोग जल्द ही उत्तर कुंजी जारी करने और परिणाम घोषित करने की दिशा में कार्य करेगा। इन नियुक्तियों से राज्य सरकार के संबंधित विभागों में कार्यबल मजबूत होगा और युवा अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आरपीएससी राज्य में विभिन्न सरकारी पदों को भरने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका लगातार निभा रहा है।