RPSC ने 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल आंसर-की जारी की, 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

Edited By Shruti Jha, Updated: 05 Aug, 2025 07:41 PM

rpsc released answer key for 7 competitive exams

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सात अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएं दी हैं, वे 6 से 8 अगस्त, 2025 की मध्यरात्रि तक इन आंसर-की पर अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

RPSC ने 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल आंसर-की जारी की, 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

अजमेर, 5 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सात अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएं दी हैं, वे 6 से 8 अगस्त, 2025 की मध्यरात्रि तक इन आंसर-की पर अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करना चाहते हैं और उत्तरों की सटीकता को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं।

इन परीक्षाओं की आंसर-की जारी हुई:


आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण निर्देश

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

  1. ऑनलाइन ही करें आपत्ति: अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

  2. मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही दर्ज करें आपत्ति: आपत्ति दर्ज कराते समय आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही क्रम संख्या दर्ज करें।

  3. प्रमाण देना अनिवार्य: आपत्ति के साथ प्रामाणिक (स्टैंडर्ड और ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण संलग्न करना आवश्यक है। बिना प्रमाण के आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

  4. शुल्क का प्रावधान: प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹100 का शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित है, जो कि गैर-वापसी योग्य है।

  5. समय सीमा का ध्यान रखें: आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 8 अगस्त, 2025 की रात 12 बजे तक है। इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

कैसे करें आपत्ति दर्ज? अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं और 'क्वेश्चन ऑब्जेक्शन' लिंक पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क या रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।

तकनीकी सहायता के लिए अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल या 9352323625 और 7340557555 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह कदम उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के परिणाम को लेकर पारदर्शिता और संतुष्टि सुनिश्चित करने का अवसर देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!