Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Dec, 2025 03:02 PM

जयपुर | एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए अखिलेश कुमार मीना पटवारी, पटवार हल्का धाधरैन तहसील बयाना जिला भरतपुर द्वारा परिवादी से उसके की बाके ग्राम पीलूपुरा में स्थित भूमि खसरा नम्बर 146,147,35,195,24 का पिता...
जयपुर | एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए अखिलेश कुमार मीना पटवारी, पटवार हल्का धाधरैन तहसील बयाना जिला भरतपुर द्वारा परिवादी से उसके की बाके ग्राम पीलूपुरा में स्थित भूमि खसरा नम्बर 146,147,35,195,24 का पिता की मृत्यु पश्चात विरासत का नामान्तरकरण परिवादी और उसके परिजनों के नाम खोलने की एवज में स्वयं के लिए 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी चौकी करौली को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से उसके पिता लखन सिंह की मृत्यु के बाद उनके बाके ग्राम पीलूपुरा स्थित भूमि का परिवादी व उसके परिजनों के नाम विरासत का नामान्तरकरण खोलने की एवज में स्वयं के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांग कर आरोपी द्वारा परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक एसीबी करौली द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुए अखिलेश कुमार मीना पटवारी, पटवार हल्का धाधरैन तहसील बयाना जिला भरतपुर को उक्त मांग के अनुसरण में रिश्वती राशि 5000 रूपए आज दिनांक 08.12.2025 को परिवादी को पंचायत समिति बयाना चौराहा के पास स्थित दयाराम गुर्जर निवासी दमदमा के मकान/दुकान के प्रथम मंजिल पर स्थित किराये के कमरे में बुलाकर प्राप्त करना एवं प्राप्त राशि उसके कब्जे से उसकी कार्य करने की टेबल की दराज के अन्दर से बरामद होने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।