Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 05 Sep, 2025 07:36 PM

जयपुर | भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने शुक्रवार को अपनी नवगठित जिला कार्यकारिणी के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अभिनंदन किया।
जयपुर | भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने शुक्रवार को अपनी नवगठित जिला कार्यकारिणी के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष का साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया। वहीं अपनी टीम को इनोवेटिव, पॉजिटिव, सब्जेक्टिव, कोलब्रेटिव एवं विजनरी बताते हुए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। साथ ही सभी का प्रदेशाध्यक्ष से दुपट्टे पहनाकर स्वागत भी करवाया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर जैसे ऊर्जावान और जमीनी नेतृत्व के कारण संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा आमजन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर देहात दक्षिण की नव कार्यकारिणी में युवा, किसान, महिला, व्यापारी सहित हर वर्ग एवं प्रत्येक समाज का समावेश है। यह टीम एक ही परिवार के अंदर अनुभवी एवं युवाओं की टीम है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए विश्वास जताया कि यह टीम संगठन एवं सेवा के क्षेत्र में प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेगी।
इस अवसर पर राजेश गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते एक दशक में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। विश्व पटल पर मां भारती का सम्मान बढ़ाया है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई दिशा प्राप्त कर रहा है। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के मार्गदर्शन में जयपुर देहात दक्षिण की कार्यकारिणी पार्टी व सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर की पहचान जमीन से जुड़े नेता के रूप में हैं, जो जनसेवा के साथ ही कार्यकताओं की हरसंभव सहायता के लिए भी जाने जाते हैं।