Edited By Anil Jangid, Updated: 23 Jan, 2026 12:40 PM

जयपुर। भारत की आजादी के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव ने उन्हें एक अनोखी कलात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर पंकज भार्गव ने नेताजी की एक क्ले (मिट्टी) की स्टेच्यू का निर्माण...
जयपुर। भारत की आजादी के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव ने उन्हें एक अनोखी कलात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर पंकज भार्गव ने नेताजी की एक क्ले (मिट्टी) की स्टेच्यू का निर्माण किया है, जिसे जल्द ही मेटल में कास्ट किया जाएगा, ताकि यह प्रतिमा लंबे समय तक नेताजी के संघर्ष, त्याग और बलिदान की स्मृति को जीवित रख सके।
मूर्तिकार पंकज भार्गव ने बताया कि यह स्टेच्यू उनकी आजादी के नायक सीरीज का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिस पर वो पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं। इस सीरीज के माध्यम से वे देश की आजादी में योगदान देने वाले व्यक्तित्व पर काम कर रहे हैं और उनकी मूर्ति बना रहे हैं। उनका प्रयास सिर्फ इतना है कि ऐसे व्यक्तित्व के नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को कला के जरिए आम जन तक पहुंचाना है।
भार्गव ने बताया कि क्ले से निर्मित इस प्रतिमा में नेताजी का ओजस्वी व्यक्तित्व, दृढ़ नजर और संकल्प को बारीकी से उकेरा गया है। मूर्ति निर्माण के दौरान चेहरे की भाव-भंगिमा, वेशभूषा और शारीरिक मुद्रा पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि नेताजी के आत्मविश्वास और क्रांतिकारी विचारधारा को प्रभावी रूप से दर्शाया जा सके। मेटल में कास्ट होने के बाद इस प्रतिमा को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
भार्गव ने बताया कि क्ले से निर्मित इस प्रतिमा में नेताजी का ओजस्वी व्यक्तित्व, दृढ़ नजर और संकल्प को बारीकी से उकेरा गया है। मूर्ति निर्माण के दौरान चेहरे की भाव-भंगिमा, वेशभूषा और शारीरिक मुद्रा पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि नेताजी के आत्मविश्वास और क्रांतिकारी विचारधारा को प्रभावी रूप से दर्शाया जा सके। मेटल में कास्ट होने के बाद इस प्रतिमा को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।
इस अवसर पर पंकज भार्गव ने कहा कि नेताजी ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उनका प्रसिद्ध नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हर भारतीय के दिल में जोश और देशभक्ति की भावना भर देता है। मेरी यह कला कृति उसी बलिदान और प्रेरणा को नमन है।