जवाहर कला केन्द्र में 'और करो थिएटर' से नटराज थिएटर फेस्टिवल का रंगारंग आगाज़

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 11 Jul, 2025 07:21 PM

jkk natraj theatre festival 2024

जवाहर कला केन्द्र (JKK) द्वारा आयोजित नटराज थिएटर फेस्टिवल का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुआत केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा द्वारा नटराज की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र (JKK) द्वारा आयोजित नटराज थिएटर फेस्टिवल का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुआत केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अलका मीणा द्वारा नटराज की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी बिंदु भोभरिया, कंसल्टेंट प्रोग्रामिंग मैनेजर डॉ. चंद्रदीप हाड़ा, फेस्टिवल क्यूरेटर योगेन्द्र सिंह परमार, निर्देशक-अभिनेता गोपाल दत्त और अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

महोत्सव के पहले दिन गोपाल दत्त के निर्देशन में अनोखी प्रस्तुति 'और करो थिएटर' का मंचन हुआ, जिसमें थिएटर नाटकों में गाए गए गीतों को एक संगीतमय गुलदस्ते के रूप में पेश किया गया। यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजन से भरपूर रही बल्कि रंगकर्म की साधना और संघर्ष को भी हृदयस्पर्शी अंदाज़ में दर्शाया गया।

प्रस्तुति का शीर्षक गीत '30 साल की उम्र हो गई, टूटी-फूटी कमर हो गई...' रंगकर्मियों के जीवन की कठिनाइयों को व्यंग्यात्मक और संगीतमय रूप में दर्शाता है। गोपाल दत्त ने बताया कि यह संकल्पना उन्हें दो वर्ष पहले आई थी, जब उन्होंने महसूस किया कि वर्षों से थिएटर में गाए गए गीतों को एक मंच पर समेटा जाना चाहिए। इस प्रस्तुति में एनएसडी से लेकर उनके 15–20 वर्षों के रंगमंचीय अनुभव की झलक दिखाई दी।

गोपाल दत्त के साथ मंच पर शांतनु हेरलेकर और सिद्धार्थ पडियार जैसे प्रतिभावान कलाकारों ने प्रस्तुति को जीवंत बना दिया।

नटराज थिएटर फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी शनिवार, शाम 7:00 बजे, सौरभ नायर के निर्देशन में नाटक 'गोल्डन जुबली' का मंचन होगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!