जयपुर JDA में डेपुटेशन के लिए 1076 कर्मचारियों का चयन, 47% शिक्षा विभाग से

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 12 Aug, 2025 11:59 AM

1076 employees selected for deputation in jaipur jda

जयपुर | जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में खाली पड़े कनिष्ठ सहायक पदों को भरने के लिए अन्य विभागों से डेपुटेशन पर कर्मचारियों के आवेदन मांगे गए थे। प्रदेशभर से आए करीब 1200 आवेदनों में से जेडीए ने 1076 कार्मिकों का चयन किया है।

जयपुर | जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में खाली पड़े कनिष्ठ सहायक पदों को भरने के लिए अन्य विभागों से डेपुटेशन पर कर्मचारियों के आवेदन मांगे गए थे। प्रदेशभर से आए करीब 1200 आवेदनों में से जेडीए ने 1076 कार्मिकों का चयन किया है। इनमें सबसे अधिक 500 (47%) कर्मचारी शिक्षा विभाग से हैं। अब जेडीए ने संबंधित विभागों से इन कर्मचारियों के लिए एनओसी (No Objection Certificate) मांगी है।

इसके अलावा पुलिस, राजस्व, पंचायती राज और पीएचईडी विभाग से भी कर्मचारियों ने आवेदन किया है।

250 सीनियर असिस्टेंट भी तैयार
डेपुटेशन के लिए आए 1076 आवेदनों में करीब 250 सीनियर असिस्टेंट, 225 कनिष्ठ सहायक और लगभग 45 कॉमर्शियल असिस्टेंट शामिल हैं। इनमें से 926 पुरुष और 150 महिला कर्मचारी हैं।

2 जुलाई को मांगे थे आवेदन
जेडीए में कनिष्ठ सहायक के 300 से 400 पद खाली हैं, जिससे आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और जोन कार्यालयों में पेंडेंसी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए 2 जुलाई को सरकार, बोर्ड, निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं के मंत्रालयिक कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए थे। जेडीए ने चयनित 1076 आवेदनों की स्क्रूटनी पूरी कर ली है और अब 31 अगस्त तक संबंधित कार्यालयाध्यक्षों से एनओसी और विभागीय जांच प्रमाणपत्र मांगा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!