Edited By Kailash Singh, Updated: 07 Mar, 2025 12:15 PM
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपने सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के लिए जयपुर को चुना है। 8 और 9 मार्च को यह भव्य आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा, जहां 100 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्रिटी शामिल होंगे।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपने सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के लिए जयपुर को चुना है। 8 और 9 मार्च को यह भव्य आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा, जहां 100 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्रिटी शामिल होंगे। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस इवेंट में शिरकत करने के लिए 7 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे। वे होटल हयात रिजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहरेंगे, जिसकी एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपये है। इस होटल में कुल 34 सुईट बुक किए गए हैं, जहां अन्य बड़े बॉलीवुड सितारे रुकेंगे। IIFA अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही सेलेब्रिटी जयपुर पहुंचने लगे थे। सबसे पहले माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा आए। माधुरी ने गुरुवार को अपनी डांस रिहर्सल भी पूरी की।
शाहरुख के लिए बुक हुआ सबसे महंगा सुईट
शाहरुख खान जिस प्रेसिडेंशियल सुईट में रुकेंगे, वह होटल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक इटालियन-डिज़ाइन 3BHK सुईट है। इसे पहले ही पूरी तरह से सिक्योर कर दिया गया है। इसमें एक खास ड्रॉइंग रूम है, जिसमें लाइब्रेरी और भारतीय समकालीन कलाकृतियां हैं। इस सुईट में शाहरुख के साथ उनकी फैमिली और टीम के कुछ सदस्य भी रुकेंगे।
जयपुर में IIFA के लिए कौन-कौन से होटल बुक?
IIFA के लिए जयपुर के प्रमुख होटल बुक किए गए हैं, जिनमें हयात रिजेंसी (जहां अधिकतर बड़े सितारे ठहरेंगे), इंटरकॉन्टिनेंटल नोवोटेल ,मैरियट जयपुर शामिल है।
सेलेब्रिटीज के लिए खास अनुभव और जायके
होटल हयात रिजेंसी ने बताया कि वे सेलेब्रिटीज को एक अनोखा अनुभव देने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान की कला को शोकेस करने के लिए वेलकम से लेकर आर्ट परफॉर्मेंस तक में स्थानीय झलक दिखाई जाएगी।
राजस्थानी व्यंजन: मेहमानों को मारवाड़, मेवाड़ और शेखावाटी के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें लाल मास, प्रताप धन चिकन, बथुए की सब्जी और गट्टे की सब्जी शामिल होंगी। विदेशी मेहमानों के लिए हेल्दी फूड: मिलेट्स और स्प्राउट्स से तैयार डिशेज भी उपलब्ध होंगी। राजस्थानी थीम पर बूफे: कैर सांगरी, आलू-प्याज की सब्जी, कढ़ी और अन्य पारंपरिक व्यंजन खास अंदाज में परोसे जाएंगे।
IIFA 2025 के मुख्य कार्यक्रम
7 मार्च:
'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा'
लोकेशन: हयात रिजेंसी, मानसरोवर
खास आकर्षण: माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान और संघर्ष पर चर्चा करेंगी।
8 मार्च:
IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स
लोकेशन: जेईसीसी
खास आकर्षण: डिजिटल और OTT प्लेटफॉर्म के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। बॉलीवुड एक्टर्स शानदार परफॉर्मेंस देंगे।
9 मार्च:
IIFA अवॉर्ड्स
लोकेशन: जेईसीसी
खास आकर्षण: भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों को IIFA अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। बॉलीवुड के बड़े सितारे लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
IIFA अवॉर्ड्स का इतिहास
पहला IIFA अवॉर्ड 2000 में लंदन के मिलेनियम डोम में हुआ था।
हम दिल दे चुके सनम को इस समारोह में सबसे ज्यादा पुरस्कार मिले थे।
2020 और 2021 में कोविड-19 के कारण IIFA का आयोजन नहीं हुआ।
2023 में IIFA अबू धाबी के यास आइलैंड पर हुआ था।
2024 में यह अबू धाबी में 27-29 सितंबर को हुआ, जिसकी मेजबानी शाहरुख खान और करण जौहर ने की थी।
IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस सहित कई पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके अलावा, IIFA Rocks नामक एक इवेंट भी होता है, जहां गीतकार, संगीतकार, संगीत निर्देशक और बैकग्राउंड से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। जयपुर में होने वाला IIFA 2025 इस साल का सबसे बड़ा बॉलीवुड इवेंट बनने जा रहा है, जिसमें सितारों का जलवा और राजस्थानी रंग देखने को मिलेगा।