उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पदमपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, कहा– जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Sep, 2025 08:02 PM

diya kumari inaugurated the new primary health center in padampura

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पदमपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण, कहा– बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध

करौली के टोडाभीम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने करौली जिले के पदमपुरा ग्राम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया। दिया कुमारी ने कहा कि "यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और समृद्धि की आधारशिला है। इससे पदमपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को समय पर इलाज मिल सकेगा और लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।" उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर मिलकर चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा सेवाओं को सस्ता, सुलभ और अत्याधुनिक बनाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राजस्थान सरकार जनता की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं। करौली जिले के विकास के लिए दोनों बजट में करोड़ों की घोषणाएं की गई हैं, जिन पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि “पिछली सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए होटलों में चली गई थी, लेकिन हमारी सरकार जनता के विकास और सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित होगा, जिसमें जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने पदमपुरा रोड से खोहरा सड़क की मरम्मत और मेगा हाईवे से वाया ख़ाज़ली होकर ओडी धाम तक सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका इस क्षेत्र से पारिवारिक जुड़ाव रहा है और “मैं आपके परिवार का हिस्सा हूँ, आप सबके बीच आकर बेहद अच्छा लग रहा है।” कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों को दैनिक रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तु एवं राशन किट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीणा, सांसद प्रत्याशी इंदु देवी जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजलाल, सरपंच हंसराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!