टोंक जेल की बैरक में कोबरा, कैदियों में दहशत

Edited By Shruti Jha, Updated: 23 Jul, 2025 04:26 PM

cobra found in tonk jail barrack prisoners terrified

राजस्थान के टोंक जिले की सेंट्रल जेल में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बैरक नंबर तीन में एक जहरीला कोबरा सांप घुस आया। नाजा प्रजाति के इस सांप को देखते ही कैदियों के हाथ-पांव फूल गए और बैरक में दहशत फैल गई।

टोंक जेल की बैरक में कोबरा, कैदियों में दहशत; मानसून में बढ़ रहे सांप निकलने के मामले

टोंक, 23 जुलाई 2025 – राजस्थान के टोंक जिले की सेंट्रल जेल में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बैरक नंबर तीन में एक जहरीला कोबरा सांप घुस आया। नाजा प्रजाति के इस सांप को देखते ही कैदियों के हाथ-पांव फूल गए और बैरक में दहशत फैल गई।


 

जेल में सांप मिलने के बाद मचा हड़कंप

रात के वक्त बैरक में कोबरा सांप की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तुरंत डिप्टी जेलर वैभव भारद्वाज को दी गई। उन्होंने बिना देर किए सिविल डिफेंस के स्नेक कैचर ग़ालिब खान को मौके पर बुलाया। ग़ालिब खान ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 5 फीट लंबे इस इंडियन स्टैटिकल कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया, जिसके बाद ही टोंक जेल के कैदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।


 

मानसून में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ीं

मानसून के मौसम में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं:

  • उदयपुर: दो दिन पहले एक होटल में एक कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे मिले थे।

  • झालावाड़: पिछले सप्ताह जिला कलक्टर के आवास में एक कोबरा सांप मिला था। इससे पहले इसी महीने झालावाड़ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी सांप मिलने से हड़कंप मच गया था।

  • टोंक: इसी महीने की 13 तारीख को टोंक के डिग्गी पुलिस थाने में भी 5 फीट का एक कोबरा सांप घुस आया था, जिससे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिसकर्मियों ने जुगाड़ से स्नेक बैग बनाकर खुद ही सांप को रेस्क्यू किया था।

इन घटनाओं से पता चलता है कि मानसून के दौरान वन्यजीव, विशेषकर सांप, रिहायशी और कामर्शियल इलाकों में आश्रय की तलाश में आ जाते हैं, जिससे सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!