सांभर झील में जा रही प्रवासी पक्षियों की जान! ऐसे पड़ा एवियन बॉटूलिज्म का साया

Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Nov, 2025 03:26 PM

avian botulism threat returns to sambhar lake birds dying

राजस्थान की प्रसिद्ध सांभर झील एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की जान जाने से दहल उठी है। पिछले दो दिनों में झील किनारे 20 से अधिक पक्षी मृत पाए गए हैं, जबकि कई पक्षी तड़पती हालत में मिले। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। इन...

जयपुर। राजस्थान की प्रसिद्ध सांभर झील एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की जान जाने से दहल उठी है। पिछले दो दिनों में झील किनारे 20 से अधिक पक्षी मृत पाए गए हैं, जबकि कई पक्षी तड़पती हालत में मिले। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। इन घटनाओं ने साल 2019 की भयावह त्रासदी की याद ताजा कर दी है, जब इसी झील में करीब 18 हजार पक्षियों की मौत हुई थी।

प्रारंभिक जांच में शक झील के प्रदूषित पानी और रासायनिक अपशिष्ट पर गया है। बताया जा रहा है कि नावां क्षेत्र की कुछ नमक रिफाइनरियों से निकलने वाला रसायन झील में जा रहा है, जो पक्षियों के लिए धीमा ज़हर साबित हो सकता है। जयपुर से डॉ. लेनिन और डॉ. सीमा की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। झील से लिए गए सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट से मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

वन विभाग की अधिकारी आकांक्षा गोठवाल का कहना है कि पक्षियों में दिखाई दे रहे लक्षण ‘एवियन बॉटूलिज्म’ जैसे ही हैं। यह एक न्यूरोमस्कुलर संक्रमण है, जो जलपक्षियों में तेजी से फैलता है। एक पक्षी की मौत के बाद उसके शरीर में पनपे बैक्टीरिया पानी में घुल जाते हैं, जिससे पूरा झुंड संक्रमित हो सकता है। यही संक्रमण 2019 की त्रासदी की वजह बना था।

अब तक 13 पक्षियों को बचाया गया है और उनका इलाज मिठड़ी रेस्क्यू सेंटर में चल रहा है। तीन पक्षी खतरे से बाहर बताए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि झील के अंदर और भी कई पक्षियों के शव तैर रहे हैं, जिन्हें निकालना मुश्किल है। स्थानीय लोगों का डर है कि यह केवल शुरुआत है, असली नुकसान झील के भीतर छिपा है।

डीडवाना-कुचामन के कलेक्टर ने नावां एसडीएम को मौके पर तैनात किया है। वन विभाग और पशुपालन की संयुक्त टीम लगातार गश्त और सैंपलिंग कर रही है। डीएफओ विजय शंकर पांडेय ने बताया कि “स्थिति गंभीर है, लेकिन नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।”

साल 2019 में सांभर झील में फैले संक्रमण से 17,000 से अधिक पक्षी मारे गए थे। जांच में पाया गया कि खारे पानी वाले हिस्से में संक्रमण फैला था, जबकि ताजे पानी वाले इलाकों में पक्षी सुरक्षित रहे थे। अगर झील में प्रदूषण पर तुरंत रोक नहीं लगी, तो हजारों किलोमीटर दूर से आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए यह झील मौत का फंदा बन जाएगी। सांभर झील केवल एक प्राकृतिक स्थल नहीं, बल्कि पक्षियों की सदियों पुरानी शरणस्थली है। अगर हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले समय में यहां का आकाश मौन और झील सूनी हो सकती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!