Edited By Kailash Singh, Updated: 13 Aug, 2025 04:23 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन की सुविधार्थ एवं सूचना के सुव्यवस्थित प्रकाशन के उद्देश्य से जेडीए जोन कार्यालयों द्वारा आवेदकों को जारी की जाने वाली 90ए लोक सूचना, आम सूचना एवं सार्वजनिक विज्ञप्तियों का समाचार पत्रों में प्रकाशन अब सप्ताह में...
"अब नोटिस ढूंढना हुआ आसान: जेडीए ने तय किए ‘सूचना वाले सोमवार-गुरुवार’"
जयपुर, 13 अगस्त्। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन की सुविधार्थ एवं सूचना के सुव्यवस्थित प्रकाशन के उद्देश्य से जेडीए जोन कार्यालयों द्वारा आवेदकों को जारी की जाने वाली 90ए लोक सूचना, आम सूचना एवं सार्वजनिक विज्ञप्तियों का समाचार पत्रों में प्रकाशन अब सप्ताह में केवल दो निर्धारित दिवस – सोमवार एवं गुरुवार को ही करवाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि वर्तमान में जेडीए के विभिन्न जोन कार्यालयों द्वारा आवेदकों को प्रकाशन हेतु जारी की जाने वाली 90ए लोक सूचना, आम सूचनाएं एवं सार्वजनिक विज्ञप्तियों का प्रकाशन अलग-अलग दिवसों में आवेदकों द्वारा प्रकाशित करवाई जाती हैं। जिससे आवेदकों एवं आमजन को एक ही श्रेणी की सूचनाओं के लिए विभिन्न दिवसों में समाचार पत्र देखने में असुविधा होती है एवं आमजन के साथ धोखाधडी होने की संभावना भी बनी रहती है।
जेडीए द्वारा आमजन की सुविधार्थ जेडीए के जोन कार्यालयों द्वारा जारी की जाने वाली 90ए लोक सूचना, आम सूचना एवं सार्वजनिक विज्ञप्तियों का समाचार पत्रों में प्रकाशन अब सप्ताह में केवल दो निर्धारित दिवस – सोमवार एवं गुरुवार को ही करवाने का निर्णय लिया गया है।
इस व्यवस्था के लागू होने से आमजन को समस्त 90ए लोक सूचना, आम सूचना एवं सार्वजनिक विज्ञप्तियां सोमवार एवं गुरुवार के समाचार पत्रों में ही देख सकेंगे। सूचना का एक स्थान पर संकलन होगा, जिससे पारदर्शिता एवं आमजन के समय की बचत होगी।