दौसा में पुजारियों का अनोखा विरोध: ठाकुर जी संग पहुंचे कलेक्ट्रेट

Edited By Kailash Singh, Updated: 10 Oct, 2025 12:26 PM

priests stage a unique protest in dausa they arrive at the collectorate with th

दौसा ज़िले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब ब्राह्मण गाडरवाड़ा के ठाकुर जी मंदिर के पुजारी ठाकुर जी की प्रतिमा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे और रास्ता बंद किए जाने के विरोध में नारेबाज़ी की और धरना दिया। पुलिस ने...

दौसा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ब्राह्मण गाडरवाड़ा के ठाकुर जी मंदिर से पुजारी स्वयं ठाकुर जी की प्रतिमा लेकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुजारियों ने आरोप लगाया कि मंदिर की भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और मंदिर तक आने-जाने का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है। मुख्य द्वार से झालर बजाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे पुजारियों ने कलेक्टर चैंबर के बाहर धरना देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान परिसर में श्रद्धालु और आमजन भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। पुजारियों ने कहा कि मंदिर भगवान का है और उसकी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना करीब एक घंटे तक चला। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ठाकुर जी की प्रतिमा सहित पुजारियों को कलेक्टर चैंबर से हटाया। बाद में पुजारियों ने एडीएम रामस्वरूप चौहान को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की।पुजारियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका साफ कहना था कि ठाकुर जी की भूमि पर कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!