भीलवाड़ा में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की शुरुआत, 7 फरवरी 2026 तक प्रकाशित होगी फाइनल वोटर लिस्ट

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 29 Oct, 2025 01:37 PM

special revision of voter list begins in bhilwara

भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में स्पेशल इनटेंसिव रिविजन कार्यक्रम की शुरुआत जिलेभर में कर दी गई है।

भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में स्पेशल इनटेंसिव रिविजन कार्यक्रम की शुरुआत जिलेभर में कर दी गई है। इस कार्यक्रम में विशेष कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं की पहचान और उनका आईडेंटिफिकेशन का कार्य कराया जा रहा है। कोई भी पात्र मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर न रहें तथा अपात्र मतदाता वोटर लिस्ट के अंदर शामिल न रहे। इस पूरे कार्यक्रम को करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। उसके तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में एक समय सीमा तय है। सबसे पहले पीप्रेशन और ट्रेनिंग का फैज है। जो 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। जिसमें बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, पीआरओ को तैयारी करवाई जा रही है। इसके पश्चात इनओग्रेशन फेज का कार्यक्रम 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इसमें मतगणना प्रपत्र सभी घरों में सभी मतदाताओ को वितरित किए जाएंगे। सभी मतदाताओं को इस प्रपत्र में अपनी उपस्थिति वेरीफाई कर दस्तावेजों के साथ वापस जमा करानी होगी। उसके बाद ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगा। उसके बाद क्लेम और आपत्तियां का पीरियड रहेगा। अतः फाइनल इलेक्टोरल रोल का पब्लिकेशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

इस स्पेशल इनटेंसिव रिविजन के तहत पूरी मतदाता सूची का प्रोपर वेरिफिकेशन और एक्सरसाइज करवाई जायेगी। इसमें बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर पीआरओ, एसडीएम, एआरओ से लेकर सभी जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार आमजन के लिए मौजूद रहेगे।यदि किसी भी वोटर को अपना प्रपत्र भरने के लिए सहायक की आवश्यकता हो तो वह अपने नजदीकी बीएलओ या बीएलओ वॉलंटियर्स के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते है। जिला प्रशासन सदैव आमजन के लिए उपस्थित रहेंगा। भीलवाड़ा जिला प्रशासन सभी से अनुरोध करता है कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में सभी लोग पूर्णतय भागीदारी निभाएं और शत प्रतिशत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!