Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 Dec, 2025 12:49 PM

भीलवाड़ा । संघ प्रमुख के दौरे को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित रेलवे स्टेशन ओर शादी विवाह समारोह स्थल के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। संघ प्रमुख ने रात 8 बजे चेतक ट्रेन से प्रस्थान किया
भीलवाड़ा । संघ प्रमुख के दौरे को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित रेलवे स्टेशन ओर शादी विवाह समारोह स्थल के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। संघ प्रमुख ने रात 8 बजे चेतक ट्रेन से प्रस्थान किया । इस दौरान पूरे कार्यक्रम में राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम सहित चित्तौड़ प्रांत व संघ से जुड़े कहीं पदाधिकारी मौजूद रहे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय प्रवास के तहत आज भीलवाड़ा पहुंचे। यहां वे हरणी महादेव रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए और नव विवाहित दंपती को आशीर्वाद दिया। उनके भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा संघ परिवार के प्रमुख लोगों द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया ओर भीलवाड़ा सहित प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
आयोजन स्थल पर कड़ी सिक्योरिटी रही।
भागवत दोपहर बाद कुटुंब परिवार की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में भीलवाड़ा शहर के करीब 550 परिवारों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान वर्तमान समय में पारिवारिक व्यवस्थाओं, परिवार के बिखराव पर चर्चा की है।