भीलवाड़ा में श्रद्धा व भक्ति से मनाई गुरु पूर्णिमा

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Jul, 2025 02:18 PM

guru purnima celebrated with devotion and faith in bhilwara

वस्त्र नगरी में आज गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर देश भर में बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है भक्ति और आस्था के चलते यहां के मन्दिरों में लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है। शहर के सभी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं...

भीलवाड़ा में श्रद्धा व भक्ति से मनाई गुरु पूर्णिमा, मंदिरों में उमड़े शिष्य, मंदिरों व आश्रमों में हुआ गुरु पूजन 

 भीलवाड़ा । वस्त्र नगरी में आज गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर देश भर में बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है भक्ति और आस्था के चलते यहां के मन्दिरों में लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है। शहर के सभी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुओं ने आस्था में अपने अपने गुरुओं के चरण वंदन किए ।  निंबार्क आश्रम में सुबह से लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते की प्रगाढ़ता देखने को मिल रही है।  इन अवसर पर निंबार्क आश्रम के महंत श्री मोहन शरण जी ने कहा यह परम्परा गुरु द्वारा दिखाए जाने वाले सद्मार्ग अंधकार को दूर करने व भगवत प्राप्ति की ओर ले जाने वाले मार्ग पर ले जाते है यह पूर्णिमा व्यास पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है । हनुमंत आश्रम के महंत रामदास रमेडी ने कहा कि गुरु शिष्य का धन व्यर्थ करे वह गुरु नहीं है जो उसका कल्याण नहीं करता गुरु वही है जो त्याग तपस्या करता है सबके जीवन में प्रकाश करता है। 

गुरु के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,खड़ेश्वरी महाराज के गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान व भंडारा हुआ ।

रायला क्षेत्र के बालसरिया ग्राम पंचायत के दांता पायरा चौराहा स्थित हनुमान गढ़ी आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। खड़ेश्वरी जी महाराज आश्रम में 3 जुलाई से 10 जुलाई तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। गुरु के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,खड़ेश्वरी महाराज के गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान व भंडारा हुआ । भक्त फूल माला प्रसाद लेकर गुरु के दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई है । मेले लगा हुआ जहा लोगे गुरु के दर्शन के बाद मेले के लुप्त लेते दिखे थे । पुलिस प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग रहा हे रायला मांडल व गुलाबपुरा पुलिस प्रशासन तैनाती रही है । 10 जुलाई को सुबह 10:15 बजे पूर्णाहुति एवं पुष्पांजलि का आयोजन हुआ । सुबह 9 बजे से पायरा चौराहा पर विशाल रक्तदान शिविर लगा हुआ और शाम 4 बजे से भंडारा शुरू हुआ । दोपहर 12:15 बजे से छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया । आसपास के क्षेत्र से भक्त गुरु के दर्शन के लिए पहुंचे रहे है, केमटी के द्वारा भक्तो का स्वागत सम्मान भी किया जा रहा है ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!