Edited By Kailash Singh, Updated: 30 Jul, 2025 03:05 PM

भीलवाड़ा । जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में सोमवार रात्री को पुलिस और तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान पुलिस ने तस्करों की थार जीप का पीछा किया और उनको रोकने के लिए गाड़ी का शिशा तोड़कर रिवॉल्वर से टायर बर्स्ट करने के लिए फायर भी किया। टॉयर फटने...
भीलवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी में तस्करों से मुठभेड़ में फायरिंग, चकमा दे भागने में रहे कामयाब
भीलवाड़ा । जिले के माण्डल थाना क्षेत्र में सोमवार रात्री को पुलिस और तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान पुलिस ने तस्करों की थार जीप का पीछा किया और उनको रोकने के लिए गाड़ी का शिशा तोड़कर रिवॉल्वर से टायर बर्स्ट करने के लिए फायर भी किया। टॉयर फटने के बाद भी तस्कर नहीं रूकें और जीप को भगाकर ले गए। इस सारे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं मांडल थाना पुलिस तस्करों की तलाश में जूटी हुई है। भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सोमवार रात्रि को भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान एक काले रंग की बिना नम्बरी थार जीप पुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी तोड़ते हुए माण्डल थाना क्षेत्र में पहुंची जहां सकरी गली होने के कारण तस्करों की गाड़ी फस गई थी। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर कार को रोकने का प्रयास किया जहां पुलिस ने कार का शीशा तोड़ते हुए सर्विस रिवाल्वर से आगे दाहिने टायर को बर्स्ट किया लेकिन इसी दौरान तस्कर जीप को लेकर भागने में सफल रहे। जहां तस्करों ने कार में भरे प्लास्टिक के कट्टों को रोड पर फेंकते गए उन प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा भरा हुआ था। पुलिस ने अफीम रोड चूरा जप्त करते हुए थार चालक व उसके साथ में बैठे व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस ने पहले ड्राइवर के सामने रिवाल्वर तानकर उनको सरेंडर होने के इंटरेक्शन दिए थे जहा पुलिस का मकसद कार चालक व परिचालक तस्कर पर हमला करना नहीं था बल्कि उनको गिरफ्तार करना था इसी के चलते कार के आगे दाहिने टायर पर सर्विस रिवॉल्वर से बर्स्ट किया था।